विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का चौथा सीजन 9 जनवरी से शुरू हो गया है। टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नवी मुंबई के DY पाटील स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
इस सीजन में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं और 28 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 22 मैच खेले जाएंगे। इनमें 20 लीग मुकाबले और 2 प्लेऑफ मैच शामिल हैं। WPL 2026 के मैच दो वेन्यू—नवी मुंबई और वडोदरा—में आयोजित किए जाएंगे। शुरुआती 11 मुकाबले नवी मुंबई में होंगे, जबकि आखिरी 11 मैचों के साथ प्लेऑफ मुकाबले वडोदरा में खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: गलत दिन न मना लें मकर संक्रांति! जानिए किस दिन मनाई जाएगी
मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था, ऐसे में इस बार भी टीम पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नई रणनीति के साथ टूर्नामेंट में मजबूत शुरुआत करने उतरेगी। इस सीजन में WPL के 6 मुकाबले भारतीय मेंस टीम और अंडर-19 टीम इंडिया के मैचों से क्लैश करेंगे। इसके अलावा, टूर्नामेंट में 2 डबल हेडर भी रखे गए हैं, जिनमें एक दिन में दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे।
WPL 2026 के सभी मुकाबले ( जानिए पूरा शेड्यूल )
मैच का शेड्यूल

प्लेऑफ की शुरुआत 3 फरवरी को एलिमिनेटर मैच से होगी, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 5 फरवरी को वडोदरा में खेला जाएगा। सभी मैचों का लाइव प्रसारण स्टार नेटवर्क पर होगा और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध रहेगी।
यह भी पढ़ें : अंटार्कटिका की बर्फ टूटी तो तटीय शहरों में तबाही, डूम्सडे ग्लेशियर बना दुनिया के लिए अलार्म