Join Us On WhatsApp

Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट ने 49 एजेंडों पर लगाई मुहर, वेतन बढ़ोत्तरी पर बड़ा फैसला...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट बैठक में कुल 49 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इन फैसलों से राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, बिजली सहित कई क्षेत्रों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

Bihar Cabinet Meeting: Bihar cabinet ne 49 agendas par lagai
बिहार कैबिनेट ने 49 एजेंडों पर लगाई मुहर- फोटो : Google Image

Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट बैठक में कुल 49 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इन फैसलों से राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, बिजली सहित कई क्षेत्रों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।


बैठक में शिक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। नए विद्यालय भवनों के निर्माण, शिक्षक बहाली की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने तथा तकनीकी शिक्षा संस्थानों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने पर जोर दिया गया।


स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नए अस्पताल भवनों की मंजूरी दी गई। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। मेडिकल कॉलेजों में नए पदों के सृजन की भी स्वीकृति मिली।


बैठक में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए नई औद्योगिक नीति से जुड़े कुछ प्रावधानों को मंजूरी दी गई। सड़क और पुल निर्माण से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिली। ग्रामीण इलाकों को शहरी क्षेत्रों से जोड़ने के लिए नई सड़क योजनाओं को भी हरी झंडी दी गई। बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए कई परियोजनाओं पर मुहर लगी।


गरीब और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए भी कैबिनेट ने कई फैसले लिए। महिला सशक्तिकरण, वृद्धजन कल्याण और छात्रवृत्ति योजनाओं में सुधार की दिशा में कदम उठाए गए। कुल मिलाकर, बिहार कैबिनेट की इस बैठक में लिए गए 49 फैसले राज्य के सर्वांगीण विकास की दिशा में अहम माने जा रहे हैं। सरकार का दावा है कि इन निर्णयों से शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में बड़ा बदलाव आएगा।











ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  

Tejashwi Yadav Marine Drive Viral Video : तेजस्वी यादव का अनोखा अंदाज, मरीन ड्राइव पर लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो... https://darsh.news/news/Tejashwi-Yadav-Marine-Drive-Viral-Video-Tejashwi-Yadav-ka-anokha-andaz-Marine-Drive-par-lagaye-thumke-viral-hua-video-605722




Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp