Nalanda : नालंदा में बेखौफ बदमाशों ने स्कूटी सवार एक युवक को दीपनगर थाना क्षेत्र देवीसराय बाजार के पास सोमवार की शाम बदमाशों ने तीन गोलियां मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं, गोली युवक के पेट, जांघ और पीठ में लगी है। घायल युवक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के बरनौसा गांव निवासी पप्पू प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र हर्षकांत कुमार उर्फ़ हर्ष के तौर पर हुई है।
आपको बता दें कि, गोली की आवाज सुनते ही आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल बिहार शरीफ लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवक की नाजुक हालात को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पीड़ित युवक के दोस्तों ने पास के एक निजी क्लीनिक ले गए वहां से भी रेफर कर दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हर्ष इन दिनों मुख्यालय बिहार शरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र रामचंद्रपुर स्थित बस स्टैंड के पास किराए के मकान में रह रहा था। वहीं, बीते सोमवार की शाम वह स्कूटी से बिहार शरीफ लौट रहा था। इस दौरान देवीसराय के पास पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने उसे रोककर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से वह सड़क पर गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, घटना के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। परिजनों का कहना है कि, हर्ष का किसी से कोई विवाद नहीं था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट चुकी है।
इस घटना के संबंध में सदर DSP नूरुल हक ने बताया कि, सोमवार की शाम 7:45 मिनट पर सूचना मिली कि दीपनगर थाना क्षेत्र देवीसराय के पास एक युवक को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारी गई है। घटना की तत्काल सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जितेंद्र राम दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर घायल युवक की स्कूटी और कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। वहीं, घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिहार शरीफ निजी क्लीनिक से पटना ले जाया गया है। डॉक्टर ने घायल युवक की स्थिति सामान्य बताया है।
वहीं, परिवार के लोग इलाज कराने के उद्देश्य से अभी कोई बयान या लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराया है। पुलिस अपनी ओर से जांच शुरू कर दी है। घटना वाले जगह पर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :