Vaishali : वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र अंतर्गत कणपुरा में सैलून में पैसा को लेकर हुए विवाद में सैलून संचालक (नाई) ग्राहक के बीच विवाद में सैलून संचालक ने दो ग्राहक को कैंची से हमला कर के घायल कर दिया। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। वहीं, आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर डॉक्टर के द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा है। बताया गया ,कि पैसा लेन-देन को लेकर ग्राहक और सैलुन संचालक के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद घायल ने अपने भाई को फोन कर बुलाया। जैसे ही भाई दुकान पर पहुंचा और विवाद बढ़ गया और दुकानदार के द्वारा दोनों भाई को कैंची छुरा घोंपकर घायल कर दिया गया। इसके बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं, स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए तुरंत हाजीपुर सदर अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है। जहां पर डॉक्टर के द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा है। जिसके बाद इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। जो पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।
वहीं घायल की पहचान स्थानीय परमेश्वर राय के पुत्र चंदन कुमार और सुधीर कुमार बताया गया। घटना के संबंध में सुधीर कुमार ने बताया कि, हम अपने घर के छोटे बच्चों को सैलून में बाल कटाने के लिए ले गए। सैलून संचालक ने बाल काटने का 30 रूपया मांगा हम बोले कि सब जगह 25 रुपया लगता है। हम 25 देंगे काट दिजीए। वह इतना सुनते ही गुस्सा से तमतम गया और गाली गलौज देने लगा। जिसके बाद मारपीट भी करने लगा। हम अपने छोटे भाई को बुलाया तो छोटे भाई जब बचाने गया तो दोनों भाई को कैंची छुरा घोंपकर घायल कर दिया। वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से परिवार वालों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :