Join Us On WhatsApp

CM नीतीश आज बिहार वासियों को देंगे बड़ा तोहफा, 328 करोड़ की बिजली परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास... अंडरग्राउंड होगी तार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानि रविवार को राजधानी पटना में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें सबसे अहम 328.52 करोड़ रुपए की बिजली आधुनिकीकरण परियोजना शामिल है।

CM Nitish aaj Bihar wasiyon ko denge bada tohfa, 328 crore k
328 करोड़ की बिजली परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास- फोटो : Google Image

Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानि रविवार को राजधानी पटना में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें सबसे अहम 328.52 करोड़ रुपए की बिजली आधुनिकीकरण परियोजना शामिल है। इस योजना के तहत शहर के करीब 600 किलोमीटर से अधिक बिजली तारों को भूमिगत (अंडरग्राउंड) किया जाएगा। साथ ही, चार नए विद्युत उपकेंद्रों का निर्माण किया जाएगा।


आपको बता दें कि, कार्यक्रम का आयोजन डाकबंगला चौराहा पर होना है। इसमें ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव अध्यक्षता करेंगे। इस परियोजना के पूरा होने के बाद बारिश, तूफान या किसी आपदा के समय बिजली आपूर्ति बाधित होने की समस्या कम हो जाएगी। साथ ही, बार-बार बिजली ट्रिप होने और वोल्टेज फ्लक्चुएशन जैसी परेशानियों से भी लोगों को अब राहत मिलेगी। बता दें कि, शहर का सौंदर्य भी बढ़ेगा क्योंकि सड़कों पर तारों का जाल दिखाई नहीं देगा।




आपको बता दें कि, पहले चरण में डाक बंगला, फ्रेजर रोड, पटना जंक्शन, गांधी मैदान, एसपी वर्मा रोड, जमाल रोड और एग्जीबिशन रोड जैसे महत्वपूर्ण इलाकों की बिजली तार भूमिगत किया जाएगा। यह काम दो साल में पूरा करने का फैसला लिया जाएगा। 



CM नीतीश कुमार इसके अलावा कई और परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। इनमें दीघा से गांधी मैदान तक जेपी गंगा पथ के दोनों ओर लगभग 7 किलोमीटर क्षेत्र में "जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान (फेज-1)" का निर्माण कार्यों को भी शामिल किया गया है। इस पर 387.40 करोड़ रुपए खर्च होंगे।


इसी तरह 196.80 करोड़ रुपए की लागत से पटेल गोलंबर से अटल पथ तक सरपेंटाइन नाले पर भूमिगत नाले के साथ फोरलेन सड़क बनाने का फैसला लिया जाएगा। वहीं, 52.28 करोड़ रुपये से मंदिरी नाला पर बन रही 4 लेन सड़क को जेपी गंगा पथ से जोड़ने के लिए संपर्क पथ का निर्माण होना है।




1. 59.68 करोड़ रुपए से सभ्यता द्वार को बेहतर संपर्कता मिलेगी और पटना हाट एवं पार्किंग का निर्माण होगा।

2. 30.02 करोड़ रुपए से पटना स्थित विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रावासों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।



इन सभी कार्यक्रमों में CM के साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, नितिन नवीन, बिजेंद्र प्रसाद यादव समेत अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे।




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :   

Bihar Crime : चोरी की बड़ी वारदात, 8 लाख के गहने और 50 हजार नकद पर हाथ साफ... https://darsh.news/news/Bihar-Crime-Chori-ki-badi-waardaat-8-lakh-ke-gehne-aur-50-hazaar-nakad-par-haath-saaf-711887



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp