Supaul : सुपौल जिला अंतर्गत मरौना थाना क्षेत्र में जनार्दनपुर भलुआही के समीप शराब से लदा एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। जिसमें घटनास्थल पर ही स्कॉर्पियो गाड़ी की चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि, मधेपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही शराब से लदी स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, चालक की पहचान घोघरडीहा थाना क्षेत्र के किसनीपट्टी गांव निवासी 24 वर्षीय राम प्रवेश यादव के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो गाड़ी मधुबनी जिले के घोघरडीहा थाना क्षेत्र के बिक्रम रही गांव निवासी अवधेश महेश का है। घटना की जानकारी के बाद मरौना थानाध्यक्ष राजू कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश शुरू की। वहीं, मृतक की पहचान कर ली गई है। कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल अस्पताल भेजा गया है। इधर, दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो से बरामद शराब की गिनती की जा रही है।
सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :