Join Us On WhatsApp

CM नीतीश के कार्यक्रम में हंगामा, अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने जताई अपनी नाराजगी... कहा- पेंडिंग वेतन जारी कीजिए...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने मदरसा शिक्षकों ने आज जमकर हंगामा किया है। आपको बता दें कि, पटना के बापू सभागार में शिक्षको ने हंगामा किया। सीएम नीतीश कुमार यहां अल्पसंख्यकों से संवाद करने और अपने सरकार के कार्यों से उनको अवगत कराने पहुंचे थे।

CM Nitish ke karyakram mein hungama, alpsankhyak samaj ke lo
CM नीतीश के कार्यक्रम में हंगामा- फोटो : Darsh News

Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने मदरसा शिक्षकों ने आज जमकर हंगामा किया है। आपको बता दें कि, पटना के बापू सभागार में शिक्षको ने हंगामा किया। सीएम नीतीश कुमार यहां अल्पसंख्यकों से संवाद करने और अपने सरकार के कार्यों से उनको अवगत कराने पहुंचे थे। इसी दौरान मदरसा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर हंगामा किया। शिक्षकों ने पेंडिंग वेतन को लेकर हंगामा किया। शिक्षको का कहना है कि, सीएम नीतीश कुमार आज उनका पेंडिंग वेतन जारी करें। सीएम नीतीश कुमार मदरसा बोर्ड के 100वीं वर्षगांठ के लिए पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे। वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM नीतीश कुमार ने कहा कि, पहले की सरकार में कोई काम नहीं होता था। बता दें कि, 2005 से पहले मुस्लिमों का हाल बहुत बुरा था। हमारी सरकार आई तो हमनें कब्रिस्तान की घेराबंदी करवाई। हमारी सरकार ने मदरसा के शिक्षकों को सरकारी शिक्षक जितना वेतन दिया जा रहा है। हमने पहली बार समान वेतन शुरू किया। 


"1989 में भागलपुर में दंगा हुआ था। लेकिन पहले की सरकार और उन्होंने मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। जब हमलोगों की सरकार बनी तो हमने इस मामले में जांच करके कार्यवाई की और सजा दिलाई। मुस्लिम पीड़ितों को हमने मुआवजा भी दिया था। हमारी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के हक के लिए भी काम किया है।-  सीएम नीतीश कुमार


"हमने तलाक शुदा महिलाओं के लिए भत्ता दिया। आज इसकी राशि 24 हज़ार रुपये महीने कर दिया गया है।-  सीएम नीतीश कुमार 



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  https://darsh.news/news/Supaul-ke-Dakhaighat-mein-bijli-samasya-ko-lekar-graminon-ka-virodh-do-ghante-tak-raha-sadak-jam-630434



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp