गया जी: गया जी में आगामी 6 सितंबर से विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला की तैयारी काफी जोर शोर से की जा रही है। विश्व प्रसिद्ध मेला की तैयारियों की जानकारी देते हुए गया जी के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। शहर में साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्थाएं की गई हैं। डीएम ने बताया कि मेला क्षेत्र को 5 विभिन्न जोन में बांटा गया है। इस दौरान नदी की भी लगातार साफ सफाई की जाएगी जिसके लिए काफी संख्या में सफाईकर्मी को तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र में जगह जगह मिथिला पेंटिंग लगाया गया है जो कि गया जी की महत्ता को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें - भोजपुर में मंत्री के विरोध में लगा 'गो बैक' का नारा, पार्षदों ने कहा 'हमारी ये मांग पूरी नहीं हुई तो...'
मेला के दौरान प्रतिदिन सीता कुंद पहाड़ पर लेजर शो का आयोजन किया जायेगा जिसमें गया जी से संबंधित पौराणिक तथ्यों को दर्शाया जायेगा। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की जा रही है और जगह जगह पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। बता दें कि पितृपक्ष मेला के दौरान गया जी में देश के विभिन्न कोने के साथ ही विदेशों से भी श्रद्धालु अपने पितरों को पिंडदान करने के लिए पहुँचते हैं। मान्यता है कि गयाजी तीर्थ में ऐसा करने से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसीलिए गयाजी तीर्थ को मोक्षधाम भी कहा जाता है।
यह भी पढ़ें - माई बहिन मान योजना के नाम पर महिलाओं से भरवा रहे थे फॉर्म, BJP सांसद मौके पर पहुंचे और...
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट