Join Us On WhatsApp

दानापुर मंडल के रेलवे कॉलोनी में 'जल प्रलय' जैसे हालात, रेल कर्मचारियों के घर में घुसा पानी...

दानापुर रेल मंडल के न्यू रेलवे कॉलोनी इन दिनों जलप्रलय जैसी हालात से जूझ रही है। लगातार हो रही बारिश ने कॉलोनी की सड़कों से लेकर रेलकर्मचारियों के क्वार्टरों के अंदर तक पानी भर दिया है। कई जगह तो हालात इतने बिगड़ गए हैं ।

Danapur Mandal ke Railway Colony mein 'Jal Pralay' jaise haa
रेलवे कॉलोनी में 'जल प्रलय' जैसे हालात- फोटो : Darsh News

Patna : दानापुर रेल मंडल के न्यू रेलवे कॉलोनी  इन दिनों जलप्रलय जैसी हालात से जूझ रही है। लगातार हो रही बारिश ने कॉलोनी की सड़कों से लेकर रेलकर्मचारियों के क्वार्टरों के अंदर तक पानी भर दिया है। कई जगह तो हालात इतने बिगड़ गए हैं कि घरों में ताला लगाकर परिवार सुरक्षित जगहों की ओर पलायन कर रहे हैं।

बारिश के पानी से घिरे घरों में सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीव घुस रहे हैं। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर भारी चिंता है। पानी में डूबे इलाकों में चोरी की घटनाओं का भी डर बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों में हुई चोरी की वारदातों ने इस डर को और बढ़ा दिया है। इस कारण लोग अपने साथ जरूरी सामान ले जा रहे हैं, जबकि बाकी सामान पड़ोसियों या रिश्तेदारों की निगरानी में छोड़ रहे हैं।

आपको बता दें कि, स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि, वे अपनी समस्या लेकर दानापुर DRM तक भी गए, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। न तो रेलवे प्रशासन और न ही स्थानीय निकाय ने अब तक राहत और बचाव के लिए कोई कारगर कदम उठाया है। जलनिकासी के लिए पंपिंग की व्यवस्था शुरू न होने से पानी का स्तर घटने के बजाय ठहरा हुआ है, जिससे गंदगी और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।


रेलवे कॉलोनी के  निवासी संतोष पाण्डेय के साथ स्थानीय ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा- "हालात बद से बदतर है । हाजीपुर रेलवे जोनल मैनेजर से लेकर दानापुर DRM और अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई काम नहीं दिख रहा। इस जलप्रलय ने रेलवे कर्मचारियों के लिए दोहरी मुसीबत खड़ी कर दी है। एक तरफ उन्हें अपने परिवार की सुरक्षा और स्वास्थ्य की चिंता सता रही है, वहीं दूसरी तरफ ड्यूटी निभाने के लिए रोजाना जलमग्न रास्तों से गुजरना पड़ रहा है। कई कर्मचारी मजबूरी में किराए के मकान ले रहे हैं या फिर रिश्तेदारों के घर शरण ले रहे हैं। कॉलोनी में जगह-जगह जलभराव के चलते बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। उनका कहना है कि अब सिर्फ बयानबाजी नहीं, बल्कि तत्काल ठोस कार्रवाई की ज़रूरत है 



फिलहाल, दानापुर रेलवे कॉलोनी में यह जलप्रलय रेलकर्मचारियों और उनके परिवारों को पलायन के लिए मजबूर कर रहा है, और हालात में सुधार के आसार तब तक नहीं दिखते जब तक प्रशासन बातों से आगे बढ़कर मैदान में नहीं उतरता।


वहीं, रेलवे के सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ का बयान भी चौंकाने वाला है लोग पानी की वजह से पलायन कर रहे है और यह हवा हवाई में बात करते हुए कह रहे है कि जलजमाव की स्थिति पैदा हो गया था और पंप सेट लगा दिया गया है जल निकासी कल सुबह तक कर लिया  जाएगा। इनके शब्दों से लाग रहा है यह छोटे से गड्ढे से पानी निकासी करनी है जबकि सैकड़ों रेलवे क्वाटर और  परिवार प्रभावित है। वाह कोई झांके तक नहीं जा रहा है।



दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Aurangabad-mein-road-nahi-to-vote-nahi-Sarkari-udaasinata-ke-karan-nahi-ban-rahi-sadak-769861

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp