Join Us On WhatsApp

विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा में अधिकतम थे बांग्लादेशी और रोहिंग्या, गिरिराज सिंह ने कहा 'चाहे जितने भी लोग बुला लें लेकिन...

Giriraj Singh on Opposition Voter Adhikar Yatra

पटना: बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा का समापन सोमवार को राजधानी पटना में पदयात्रा के साथ हो गया। यात्रा समापन के अवसर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी, शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत समेत कई विपक्षी नेता जुटे थे। इस दौरान विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग और एनडीए समेत भाजपा पर जम कर निशाना साधा और वोट चोरी का आरोप लगाया। 

सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि बिहार वह धरती है जहाँ पहले भी कई एतिहासिक आंदोलन हो चुका है और एक बार फिर वोट चोरी के खिलाफ बिहार पुरे देश को संदेश देगा। विपक्ष के वोटर अधिकार यात्रा के समापन और विपक्षी नेताओं के बयानों पर अब एनडीए नेताओं ने पलटवार किया है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री एवं बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने भी जबरदस्त तरीके से पलटवार किया। उन्होंने शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत के बयान जिसमें उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ता के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के संबंध में अपशब्द के प्रयोग पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष बिहार चुनाव में चाहे जितने लोगों को प्रचार के लिए बुला लें लेकिन बिहार की जनता ने निर्णय ले लिया है और एक बार फिर वही परिणाम सामने आएगा। 

यह भी पढ़ें-    ये क्या हेमंत सोरेन तो भूल गये..., कांग्रेस अध्यक्ष को कह दिया..., NDA पर भी बरसे..

बिहार और प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में से एक शब्द बोले गए और उसका जवाब बिहार की जनता जरुर देगी। गिरिराज सिंह ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा में अधिकतर लोग बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुस्लिम थे। इतना ही नहीं विपक्ष ने अपनी इस यात्रा में उस रेवंत रेड्डी और एमके स्टालिन को भी बुलाया जिसने बिहार को गाली दिया, हिंदुओं को गाली दी, बिहार क्या इस अनादर को भूल जायेगा? बता दें कि वोटर अधिकार यात्रा के समापन के अवसर पर संजय राउत ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ही गाली देने का सिलसिला शुरू किया है। भाजपा के लोग डरे हुए हैं और ये लोग डर की वजह से अनाप शनाप बोलने लगते हैं। संजय राउत ने यह भी कहा था कि राहुल गांधी हो या तेजस्वी यादव या फिर महागठबंधन के अन्य कोई नेता किसी ने भी एक शब्द भी गलत नहीं बोला जबकि भाजपा के लोग खुद ही गाली दिलवाते हैं और महागठबंधन पर आरोप लगा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें-    ऐसा क्या करेंगे राहुल की पीएम मोदी..., कहा 'एटम बम के बाद अब हाइड्रोजन की बारी'

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp