Join Us On WhatsApp

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने घोषित की गया जिले के प्रवक्ताओं की सूची, जानिए...

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) की गया जिला इकाई ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए जिले के चार प्रवक्ताओं की घोषणा की है।

Hindustani Awaam Morcha ke Zilaadhyaksh ne ghoshit ki gaya z
गया जिले के प्रवक्ताओं की सूची- फोटो : Darsh News

Gaya Ji : हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) की गया जिला इकाई ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए जिले के चार प्रवक्ताओं की घोषणा की है। यह सूची जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी द्वारा जारी की गई है।


जारी सूची के अनुसार दिवाकर सिंह (ग्राम- खरहरी, मानपुर, गया), सुधीर यादव (ग्राम- छोटकी पड़रिया, प्रखंड- बोधगया), रामस्नेही मांझी (ग्राम- मऊ, प्रखंड- टेकारी), और सुषमा कुमारी (ग्राम- लखनपुरा, चौदछौर, गया) को जिला प्रवक्ता के रूप में मनोनीत किया गया है। इन सभी प्रवक्ताओं को उनके सक्रिय सामाजिक योगदान, संगठन के प्रति निष्ठा एवं जनसमस्याओं की प्रभावी अभिव्यक्ति की क्षमता के आधार पर चुना गया है।


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने कहा कि प्रवक्ताओं की यह टीम पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी और संगठन को मजबूत बनाएगी। उन्होंने कहा कि गया जिले में पार्टी को और अधिक सक्रिय बनाने के लिए यह निर्णय महत्वपूर्ण है।

पार्टी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इन नियुक्तियों से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है और संगठनात्मक गतिविधियों को और अधिक गति मिलेगी। अध्यक्ष ने सभी नव-नियुक्त प्रवक्ताओं को बधाई देते हुए संगठन की मर्यादा में रहकर कार्य करने की अपेक्षा की है।

सभी नव मनोनीत प्रवक्ताओं को मो० एकराम खान, गोपाल सिंह, राकेश कुमार ,सदानंद प्रेमी, सांसद प्रतिनिधि रोमित कुमार, मो० टुटु खान ,नंदलाल मांझी, शंकर मांझी, पंकज सिंह, चंदन गौरव सुनील कुमार मांझी, राजीव शर्मा ,रूबी देवी, तूफान यादव, मो० आसिफअहमद, श्याम सुंदर प्रसाद, संजय मंडल, ओम प्रकाश सिंह, विजय मांझी,चंदन कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी


गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Patna-Student-Protest-Today-Patna-mein-chhatron-ka-maha-pradarshan-TRE-4-ki-pariksha-jaldabaji-kar-rahi-hai-sarkar-509286

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp