Join Us On WhatsApp

वसूली के आरोप में दरोगा निलंबित,वायरल ऑडियो ने बढ़ाई जांच की गंभीरता

मोतिहारी में भ्रष्ट दरोगा पकड़ा गया, वसूली की कोशिश का ऑडियो वायरल, एसपी ने तुरंत निलंबन की कार्रवाई की।

Inspector suspended on extortion charges, viral audio escala
वसूली के आरोप में दरोगा निलंबित,वायरल ऑडियो ने बढ़ाई जांच की गंभीरता- फोटो : फाइल फोटो

पूर्वी चंपारण: मोतिहारी पुलिस में भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने पताही थाना में तैनात दरोगा पंकज कुमार को निलंबित कर दिया है। दरोगा पर आरोप है कि उन्होंने एक केस में लाखों रुपये की वसूली करने की कोशिश की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया। दरोगा द्वारा वसूली की कोशिश का एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुआ है, जिसमें वह पहली किस्त के रूप में 5 हजार रुपये मांगते हुए सुना जा सकता है। यह ऑडियो पूरे मामले में अहम सबूत माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: नक्सलियों का खुफिया अड्डा ढहा, बरामद हुए देसी रायफल और जिंदा कारतूस

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पुलिस विभाग में ईमानदारी और कानून का पालन सबसे महत्वपूर्ण है। किसी भी अधिकारी द्वारा वर्दी का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं और एसडीपीओ पकड़ीदयाल को जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें: अंटार्कटिका की बर्फ टूटी तो तटीय शहरों में तबाही, डूम्सडे ग्लेशियर बना दुनिया के लिए अलार्म

स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच इस कार्रवाई को लेकर हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार पर कोई भी समझौता नहीं होगा और विभाग में ईमानदार अधिकारियों को ही बढ़ावा दिया जाएगा। मामले की आगे की जांच जारी है और जल्द ही पूरी रिपोर्ट एसपी के समक्ष पेश की जाएगी। मोतिहारी जिले में पुलिस प्रशासन की यह सख्त कार्रवाई विभागीय अनुशासन और ईमानदारी का उदाहरण मानी जा रही है।

मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp