Join Us On WhatsApp

नक्सलियों का खुफिया अड्डा ढहा, बरामद हुए देसी रायफल और जिंदा कारतूस

लखीसराय के कजरा थाना क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा छिपाए गए अवैध हथियार बरामद, एसटीएफ़ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 1 देसी रायफल, 2 कट्टा और 5 जिंदा कारतूस मिले।

Naxalite secret hideout busted, country-made rifles and live
नक्सलियों का खुफिया अड्डा ढहा, बरामद हुए देसी रायफल और जिंदा कारतूस- फोटो : Darsh News

लखीसराय: लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए अवैध आग्नेयास्त्र बरामद होने की खबर है। यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 08 जनवरी 2026 को बिहार एसटीएफ़ की विशेष टीम और लखीसराय जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान कजरा थाना क्षेत्र के जंगल और पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए हथियार बरामद हुए। बरामदगी में एक देसी सिंगल शॉर्ट रायफल, दो देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस शामिल हैं। पुलिस ने बताया है, कि यह हथियार पत्थरों के नीचे छिपाकर रखे गए थे, जिससे नक्सली कभी भी इनका इस्तेमाल कर सकते थे। इस सफलता के साथ नक्सलियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

यह भी पढ़ें: लैंड फॉर जॉब घोटाले पर कोर्ट का आया फैसला, लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं

बरामदगी का विवरण इस प्रकार है:

* देसी सिंगल शॉर्ट रायफल – 01

* देसी कट्टा – 02

* जिंदा कारतूस – 05

इस मामले में कजरा थाना में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और आसपास के इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो वह तुरंत स्थानीय थाना या पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें। यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में बड़ी सफलता मानी जा रही है। सुरक्षा बलों की सतर्कता और जनता की जागरूकता से ऐसे घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp