Join Us On WhatsApp

Lalan Singh Mutton Party News: केंद्रीय मंत्री के मटन पार्टी पर बिहार में बवाल, RJD-Congress ने किया पलटवार

सावना में मटन पार्टी को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की ओर से दी गई मटन पार्टी का वीडियो Social Media पर वायरल हो रहा है। वहीं वायरल Video के बाद आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) ने एक साथ हल्ला बोला है।

Lalan Singh Mutton Party News: Kendriya Mantri ke Mutton Par
मटन पार्टी पर बिहार में बवाल- फोटो : Google Image

Bihar Mutton Party News: सावना में मटन पार्टी को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की ओर से दी गई मटन पार्टी का वीडियो Social Media पर वायरल हो रहा है। वहीं वायरल Video के बाद आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) ने एक साथ हल्ला बोला है। आपको बता दें कि, राहुल गांधी और लालू प्रसाद के मटन पार्टी की चर्चा करते हुए इन्होंने जदयू और बीजेपी पर वार किया है। साथ ही, कई सवाल खड़े किए हैं।

आरजेडी ने कहा कि, ये धर्म के ठेकेदारों का असली चेहरा है। वहीं कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि, खुद भी वही काम करते हैं। लेकिन, एनडीए के वाशिंग मशीन में सारे दाग धब्बे खत्म हो जाते हैं। इसलिए ये लोग ऐसा बोलते है और करते हैं।

हालांकि, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की ओर से लखीसराय के सूर्यगढ़ा में मटन पार्टी दी गई थी। JDU कार्यकर्ताओं ने जमकर मटन पार्टी का लुत्फ भी उठाया था। वहीं, सूर्यगढ़ा का इलाका ललन सिंह के चुनाव क्षेत्र मुंगेर का हिस्सा है। इसलिए, उनकी ओर से यह मटन पार्टी दी गई थी। इस मटन पार्टी में भारी संख्या में जेडीयू के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए थे। वहीं इस मटन पार्टी में भेज खाने की भी व्यवस्था की गई थी। जिसके बाद मटन पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मटन आते ही कार्यकर्ता उसपर टूट पड़ते दिख रहे हैं। खास बात तो यह है कि, मटन पार्टी में टेबल-कुर्सी के साथ बैठकर खाने का पूरा व्यवस्था था। लेकिन सवाल यह है कि, सावन में मटन पार्टी क्यों ?।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp