मुजफ्फरपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समृद्धि यात्रा के तहत शुक्रवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। मुजफ्फरपुर में सीएम ने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया वहीं विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने जनसभा भी किया और लोगों को संबोधित किया। सीएम की यात्रा के दौरान तिरहुत स्नातक क्षेत्र के MLC वंशीधर बृजवासी ने सीएम से बड़ी मांग कर दी। MLC ने कहा मुजफ्फरपुर बिहार में पटना के बाद कई क्षेत्रों में अग्रणी है।
MLC वंशीधर बृजवासी ने कहा कि जनसंख्या और क्षेत्रफल के आधार पर मुजफ्फरपुर एक अग्रणी जिला है वहीं पटना के बाद उत्तर बिहार का सबसे बड़ा शैक्षणिक हब भी है और उत्तर बिहार अंग्रेजों के समय से बिहार में शासन का प्रमुख केंद्र रहा है। लीची और आम के उत्पादन के लिए भी मुजफ्फरपुर विश्व में विख्यात है। उत्तर बिहार में सर्वाधिक कल कारखाने भी मुजफ्फरपुर में है। इसलिए मुजफ्फरपुर में हाई कोर्ट का एक बेंच होना चाहिए साथ ही इसे उप राजधानी का दर्जा मिलना चाहिए।
MLC वंशीधर बृजवासी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में विभिन्न जिलों में बड़े प्रशासनिक इकाइयां एवं संस्थाओं की स्थापना की गई जिसके अनुपात में मुजफ्फरपुर को लाभ नहीं मिल सका। बिहार सरकार को इस बात का संज्ञान लेते हुए मुजफ्फरपुर को उप राजधानी घोषित कर बिहार के शासन का केंद्र बनाना चाहिए इससे पूरे क्षेत्र की जनता को लाभ होगा और उत्तर बिहार के विकास में भी तेजी आएगी।