Darbhanga : दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बनौली गांव में शनिवार देर रात कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित कीर्तन-भजन कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मंत्री हरि सहनी के काफिले में शामिल स्कॉर्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं की भीड़ में घुस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 10 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय मंत्री हरि सहनी खुद मौके पर मौजूद थे, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि, उन्होंने रुककर घायलों की सुध तक नहीं ली और काफिला लेकर वहां से निकल गए। इससे लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।
आक्रोशित ग्रामीणों और कृष्णा जन्माष्टमी पूजा समिति ने इस मामले को लेकर सिमरी थाना में मंत्री हरि सहनी और वाहन चालक सुधीर कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
फिलहाल, पुलिस ने मंत्री हरि सहनी सहित चालक सुधीर कुमार के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।मामले की जांच शुरू कर दी है।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Reels-banane-ke-chakkar-mein-Baagmati-nadi-mein-doobe-ek-saath-5-dost-ghatna-se-parivaar-mein-maatam-ka-mahaul-231200