Join Us On WhatsApp

रील्स बनाने के चक्कर में बागमती नदी में डूबे एक साथ 5 दोस्त, घटना से परिवार में मातम का माहौल

मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में बागमती नदी में नहाते समय 5 किशोरों की डूबने से मौत हो गई। यह घटना बंधपुरा पंचायत के गोरथोआ पुल के पास की है। मृतक किशोरों की पहचान मो. अनस, हिदायतुल्लाह, मोहम्मद हमजा, मोहम्मद और मो. रहमान के रूप में हुई।

Reels banane ke chakkar mein Baagmati nadi mein doobe ek saa
बागमती नदी में डूबे एक साथ 5 दोस्त- फोटो : Darsh News

Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र में बागमती नदी में नहाते समय 5 किशोरों की डूबने से मौत हो गई। यह घटना बंधपुरा पंचायत के गोरथोआ पुल के पास की है। मृतक किशोरों की पहचान मोहम्मद अनस (14), हिदायतुल्लाह (14), मोहम्मद हमजा (12), मोहम्मद सैफ (12) और मोहम्मद रहमान (12) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही कटरा थाने की पुलिस और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। सभी खंगुरा डीह के एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। हालांकि घटना दोपहर के समय की है। पांचों दोस्त नहाने के लिए नदी गए थे। नहाने के दौरान बागमती नदी के बीच मछुआरा द्वारा लगाई गई बांस बल्ले पर चढ़कर कुद रहे थे इसके साथ दुसरे साथी के द्वारा रील्स बनाया जा रहा था। उस दौरान  मोहम्मद रहमान गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने की कोशिश में बाकी चार दोस्त भी एक-एक कर सभी डूब गए। नदी किनारे चप्पल और कपड़े देखकर स्थानीय लोगों को घटना का पता चला। जिसके बाद मामले की जानकारी परिजनों को दी गई।


वही, कटरा अंचलाधिकारी मधुमिता कुमारी ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आपदा राहत राशि मृतकों के परिजनों को दी जाएगी। इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-Weather-Today-Bihar-ke-5-zilon-mein-bhari-baarish-ki-chetavani-jaari-rajdhani-mein-954608

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp