Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मंत्री संतोष सिंह का बयान- पाकिस्तान की बात करने वालों का अंत समय आने वाला है..

Minister Santosh Singh's statement- The end of those who tal

Kaimur - महाराष्ट्र विधानसभा और उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा के नेता देशभर में उत्साहित है, और धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण को लेकर तल्ख बयान दे रहे हैं. इसका असर बिहार में भी अब देखने और सुनने  को मिल रहा है. बिहार के नीति सरकार में भाजपा कोटे के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहा है कि भारत में रहना है तो भारत माता की जय बोलना पड़ेगा,जितने पाकिस्तान वाले लोग हैं जितने पाकिस्तान की बात करने वाले हैं उनका अंतिम समय आ गया है।


 बिहार के कैमूर में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए मंत्री संतोष सिंह ने यूपी में उपचुनाव में सात सीटों की जीत के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि योगी मोदी की जोड़ी को उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश पसंद करता है 9 में 7 आया 98% का स्ट्राइक रेट रहा अब घबराइए मत,जितने पाकिस्तान वाले लोग हैं जितने पाकिस्तान की बात करने वाले हैं जितने देश तोड़ने की बात करने वाले लोग हैं जो किसी का गुणगान करते हैं जो भारत के राष्ट्र के हित के लिए नहीं सोचता है उनका अब समय अंतिम आ गया है थोड़ा इंतजार करिए सभी लोग अपने-अपने जगह पर चले जाएंगे कोई भारत में नहीं बचेगा भारत में रहना है तो भारत माता की जय कहना पड़ेगा


 श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने तेजस्वी यादव के झारखंड और बिहार चुनाव को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव तो दूर उन्हे उनके पूरे खानदान के लोग भी अगर पगड़ी उतार दें तो भी बिहार में दोबारा सत्ता में वापस नहीं आ सकते. भ्रष्टाचार और अपराध की परिभाषा तेजस्वी यादव और उनके परिवार के लोग हैं,बिहार के लोग हंस रहे हैं,तेजस्वी यादव को यह नैतिक अधिकार नहीं है कि वह बिहार में सुशासन और अपराध की बात करें.

जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के दुकानों पर बुलडोजर चलने के सवाल पर मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि बुलडोजर चलना वह एक न्यायिक प्रक्रिया में मुझे जो जानकारी है हाईकोर्ट या किसी का आदेश था तब ऐसा हुआ कोई जबरदस्ती बुलडोजर नहीं चलाया है कश्मीर हमारा हिस्सा था है और रहेगा झारखंड में पार्टी की करारी हार के सवाल पर मंत्री संतोष ने कहा कि झारखंड में वहां हमारी जो गरीब महिलाएं हैं जैसे बिहार में खटखट फटाफट में लोकसभा चुनाव में कुछ लोग फंस गए थे इस तरह वहां हो गया, झारखंड की मेरी गरीब माताएं बहने आदिवासी बहनें वह समझेंगी थोड़ा समय लगेगा 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp