Join Us On WhatsApp

मोदी पर अभद्र टिप्पणी : राहुल-तेजस्वी की बढ़ी मुश्किलें, पटना कोर्ट में आज होगी अहम सुनवाई...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान दरभंगा के मिठौली में आयोजित एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी की गई।

Modi par abhadra tippani: Rahul-Tejaswi ki badhi mushkilen,
पटना कोर्ट में आज सुनवाई- फोटो : Google Image

Patna : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गरमाया हुआ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान दरभंगा के मिठौली में आयोजित एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी की गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देशभर में सियासी हंगामा मच गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस मामले को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है, और इसे लोकतंत्र का अपमान और मर्यादा की हद पार करने वाला कृत्य बताया है। इस मामले में आज, 3 सितंबर 2025 को यानी आज पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। जिससे दोनों नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।


पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल

27 अगस्त 2025 को दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक पर 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान मंच से एक व्यक्ति, जिसकी पहचान रफीक उर्फ राजा के रूप में हुई, ने पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। इस घटना के बाद बीजेपी ने इसे कांग्रेस और आरजेडी की मानसिकता से जोड़कर तीखा हमला बोला। बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि यह टिप्पणी राहुल और तेजस्वी के इशारे पर की गई, हालांकि कांग्रेस ने इससे इनकार करते हुए कहा कि टिप्पणी एक बाहरी व्यक्ति ने की थी और इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। आयोजक मोहम्मद नौशाद ने भी माफी मांगते हुए इसे बाहरी व्यक्ति की हरकत बताया।


राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की।

पटना के सामाजिक कार्यकर्ता ने दाखिल किया परिवाद।

आरोप: प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस और जनता को भड़काने की कोशिश।


पुलिस ने आरोपी रफीक को सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रफीक को सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भोपुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया। सिमरी थाना में कांड संख्या 243/25 दर्ज की गई। इसके अलावा, भभुआ सिविल कोर्ट और मुजफ्फरपुर सीजीएम कोर्ट में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के खिलाफ परिवाद दायर किए गए हैं। भभुआ में बीजेपी उपाध्यक्ष दुर्गेश चौबे ने याचिका दायर की, जिसमें कहा गया कि ऐसी टिप्पणियां देश के प्रधानमंत्री और उनकी मां का अपमान हैं, जो करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को आहत करती हैं। मुजफ्फरपुर में अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने परिवाद दर्ज कराया, जिसकी सुनवाई 11 सितंबर को होगी।


पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर किया हंगामा

बीजेपी ने इस मुद्दे को भावनात्मक और नैतिक आधार पर उठाते हुए देशभर में प्रदर्शन किए। पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर हंगामा किया, जिसके दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की। बीजेपी ने इसे कांग्रेस और आरजेडी की हताशा का परिणाम बताया, जबकि विपक्ष ने इस मामले को बीजेपी की सियासी रणनीति करार दिया। आज की सुनवाई में कोर्ट के फैसले पर सभी की नजरें टिकी हैं, जो बिहार की सियासत को और गर्मा सकता है।


किसने दर्ज कराया मामला?

पटना के अधिवक्ता अवधेश कुमार पांडे ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) मनीष कुमार उपाध्याय की अदालत में मानहानि का मुकदमा (धारा 500, 504, 505, और 34 IPC) दर्ज कराया है। मामला मुकदमा संख्या 12873/2025 के तहत चल रहा है, जिसकी सुनवाई आज, 3 सितंबर को होनी है।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

Bihar Weather Today : मानसून की विदाई से पहले इस दिन से बिहार में होगी झमाझम बारिश, देखें लिस्ट... https://darsh.news/news/bihar-weather-today-mausoon-ki-vidaai-se-pehle-is-din-se-bihar-mein-hogi-jhama-jham-baarish-dekhen-list-688067

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp