Join Us On WhatsApp

Motihari News : यूरिया की किल्लत से किसान परेशान...

किसान एक तरफ बारिश न होने की प्राकृतिक मार झेल ही रहे है तो दूसरी तरफ किसानों को यूरिया मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। या यूं कहे कि, एक बोरा यूरिया खरीदने के लिए उन्हें रात के 12 बजे लाइन में खड़ा होना पड़ता है।

Motihari News: Yuria ki killat se kisaan pareshaan
यूरिया की किल्लत से किसान परेशान- फोटो : Darsh News

Motihari : पूर्वी चंपारण के किसान एक तरफ बारिश न होने की प्राकृतिक मार झेल ही रहे है तो दूसरी तरफ किसानों को यूरिया मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। या यूं कहे कि, एक बोरा यूरिया खरीदने के लिए उन्हें रात के 12 बजे लाइन में खड़ा होना पड़ता है। वहीं दुकान जब खुलती है तो तकरीबन 500 से हजार मीटर लंबी लाइन की कतार में लगना पड़ती है। जिसे आप वीडियो में देख सकते है, कि कैसे इस तपती धूप में किसान लंबी कतार में खड़े है और ऐसी हालत में उन्हें जब एक बोरा यूरिया भी नसीब ना हो तो उनका क्या हाल होगा।

किसानों के खेत में लगे फसल धूप की इस तपिश में जल रहे है जो सामर्थ्यवान किसान है, वे पटवन करके खेतों को जिंदा रखे हुए है पर उन्हें भी यूरिया नहीं मिल पा रही है। जिससे उनके खेतों को लाभ मिल सके।



मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट 


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

Bihar News : शराब लदी स्कॉर्पियो गाड़ी पेड़ से टकराई, चालक की दर्दनाक मौत... https://darsh.news/news/Bihar-News-Sharab-ladi-Scorpio-gaadi-ped-se-takrai-chaalak-ki-dardnak-maut-555434



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp