Motihari : पूर्वी चंपारण के किसान एक तरफ बारिश न होने की प्राकृतिक मार झेल ही रहे है तो दूसरी तरफ किसानों को यूरिया मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। या यूं कहे कि, एक बोरा यूरिया खरीदने के लिए उन्हें रात के 12 बजे लाइन में खड़ा होना पड़ता है। वहीं दुकान जब खुलती है तो तकरीबन 500 से हजार मीटर लंबी लाइन की कतार में लगना पड़ती है। जिसे आप वीडियो में देख सकते है, कि कैसे इस तपती धूप में किसान लंबी कतार में खड़े है और ऐसी हालत में उन्हें जब एक बोरा यूरिया भी नसीब ना हो तो उनका क्या हाल होगा।
किसानों के खेत में लगे फसल धूप की इस तपिश में जल रहे है जो सामर्थ्यवान किसान है, वे पटवन करके खेतों को जिंदा रखे हुए है पर उन्हें भी यूरिया नहीं मिल पा रही है। जिससे उनके खेतों को लाभ मिल सके।
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :