Motihari : सासाराम से चली राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ आज सीतामढ़ी से पूर्वी चम्पारण जिलें फुलवरिया घाट होते हुए ढाका विधानसभा में पहुंची। जहां ढाका के पूर्व विधायक फैसला रहमान के नेतृत्व में हजारों समर्थकों के साथ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का भव्य स्वगत किया गया। बता दें कि, ढाका के फुलवारीया घाट पर पूर्व विधायक फैसला रहमान हजारों समर्थकों के साथ जिले के सीमा पर मौजूद थे राहुल गांधी के पहुंचते ही राहुल गांधी जिंदाबाद जिंदाबाद के नारों से उनका स्वागत किया गया।
राहुल की यात्रा देखने पहुंची महिलाओं में गजब का उत्साह देखा गया है राहुल के देखते हैं महिलाओं ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारा लगाते हुए वोट चोर गद्दी छोड़ नारा लगाना शुरू कर दिया महिलाओं का कहना है कि इस बार वोट चोरी करने वालों को सत्ता से भागकर राहुल और तेजस्वी को मजबूत कर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनानी है।
वहीं, स्वागत के बाद ढाका के पूर्व विधायक फैसल रहमान ने कहा कि, अपने हजारों समर्थकों के साथ अपने नेता राहुल और तेजस्वी यादव का स्वागत किया है और आज पूर्वी चंपारण सत्याग्रह की इस धरती पर राहुल तेजस्वी के इस यात्रा में उमड़ी भीड़ में ढाका सहित पूरे बिहार में बदलाव की लहर को तेज कर दिया है।
यात्रा में पहुंची लाखों लोगों के भीड़ यह बताती है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनके रहेगी।
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :