Join Us On WhatsApp

Nalanda News : तेज रफ्तार अनियंत्रित कार 20 फीट पानी भरे गड्‌ढे में गिरी, 3 की मौत

नालंदा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। रहुई थाना क्षेत्र के भेण्डा गांव के पास बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग NH-78 पर शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 20 फीट गहरे पानी भरे गड्ढे में जा गिरी।

Nalanda News : Tez raftaar aniyamit car 20 feet paani bhare
हादसे में 3 की मौत- फोटो : Darsh News

Nalanda : नालंदा से इस वक़्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां में भीषण सड़क हादसे में तेज़ रफ़्तार में तेज़ रफ़्तार क्रेटा कार अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में जा पलटी. जिससे 3 युवकों की मौक़े पर ही मौत हो गई। जबकि, एक युवक को गंभीर स्थिति हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना रहुई थाना क्षेत्र के भेण्डा गांव के पास बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग एसएच 78 पर शनिवार देर रात की है। घटना की जानकारी गांव वालों को तब मिली जब वह अहले सुबह घर से टहलने निकले तो देखा। जिसके स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी गांव वालों को दी।

 घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी को रेस्क्यू किया गया। मृतकों की पहचान ज़िले के सरमेरा थाना क्षेत्र मोहम्मदपुर गांव निवासी पैरू यादव के 28 वर्षीय पुत्र पवन कुमार उर्फ़ पाजो यादव, मोती बिगहा गांव निवासी जितेंद्र पासवान का 25 वर्षीय पुत्र अरविंद पासवान और एक शेखपुरा ज़िले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अस्थना गांव निवासी रंजीत प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र समीर राज उर्फ़ लाली के तौर पर किया गया है। जबकि, घायल युवक को उसके परिचित ने किसी निजी क्लीनिक में इलाज कराया जा रहा है। घटना के संबंध में मृतक समीर राज के जीजा विवेक कुमार ने बताया कि, ये तीनों दोस्त पटना की ओर से घर आ रहे थे। इस दौरान तभी यह हादसा हुआ है। हमलोगों को  सुबह पुलिस के ज़रिए घटना की जानकारी मिली तो हादसे का पता चला है। 

फ़िलहाल, पुलिस तीनों शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ लाई, जहां से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है। वहीं, रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि, सुबह थाना क्षेत्र के सरमेरा-बिहटा मार्ग पर SH 78 पर भेण्डा गांव के समीप पानी भरे गड्ढे में पलट गई। वहीं, गाड़ी में दम घुटने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चलेगा। मामले की जांच चल रही है।


नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

Bihar Crime : सैलून संचालक और ग्राहक के बीच खूनी संघर्ष, 5 रुपये को लेकर कैंची से किया हमला... https://darsh.news/news/Bihar-Crime-Saloon-sanchalak-aur-grahak-ke-beech-khooni-sangharsh-5-rupaye-ko-lekar-kaichi-se-kiya-hamla-370754

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp