Join Us On WhatsApp

नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’ शुरू, पहले चरण में 9 जिलों का दौरा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी राज्यव्यापी ‘समृद्धि यात्रा’ शुरू कर चुके हैं। आठ दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के पहले चरण में वह पश्चिम चंपारण से शुरू होकर 24 जनवरी को वैशाली में समाप्त करेंगे, और इस दौरान कुल 9 जिलों का दौरा करेंगे।

Nitish Kumar's 'Samriddhi Yatra' begins, visits 9 districts
नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’ शुरू, पहले चरण में 9 जिलों का दौरा- फोटो : फाइल फोटो

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को अपनी समृद्धि यात्रा’ के लिए सुबह ही पटना से निकल चुके हैं । यात्रा के पहले चरण की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले से होगी। यह यात्रा आठ दिनों तक चलेगी और इस दौरान मुख्यमंत्री 9 जिलों का दौरा करेंगे। पहले चरण का समापन 24 जनवरी को वैशाली जिले में होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह राज्यव्यापी यात्रा पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों के बाद उनकी पहली है। मुख्यमंत्री के तौर पर यह उनकी कुल 16वीं यात्रा है। यात्रा से पहले नीतीश कुमार ने चुनावों से पहले आयोजित ‘प्रगति यात्रा’ में 400 से अधिक परियोजनाओं की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें: दैनिक राशिफल: कैसे बनाएं आज का दिन खुशियों और सफलता भरा

यात्रा के शेड्यूल के अनुसार, मुख्यमंत्री 17 जनवरी को पूर्वी चंपारण, 19 जनवरी को सीतामढ़ी और शिवहर, 20 जनवरी को गोपालगंज, 21 जनवरी को सीवान, 22 जनवरी को सारण, 23 जनवरी को मुजफ्फरपुर और 24 जनवरी को वैशाली जिले का दौरा करेंगे। पश्चिम चंपारण जिले में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने बताया कि सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूरी तरह सुनिश्चित की गई हैं। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी भी यात्रा में मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: NEET छात्रा मामले पर नयाअपडेट : NEET छात्रा की मौत अब शक के घेरे में, पिता बोले—कुछ गलत हुआ है

समृद्धि यात्रा का उद्देश्य राज्य के विकास परियोजनाओं और योजनाओं को आम जनता के सामने पेश करना है। मुख्यमंत्री ने इस यात्रा के माध्यम से विभिन्न जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा और जनता के बीच संवाद करने का अवसर भी बनाया है। राज्य सरकार का दावा है कि यह यात्रा बिहार के हर क्षेत्र में समृद्धि और विकास के संदेश को प्रभावी रूप से पहुंचाएगी।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp