Daesh NewsDarshAd

अब पटना में मठ के अंदर मिला नया शिवलिंग, धार्मिक हलचल हुई तेज..

News Image

Patna - खुदाई करके मंदिर खोजने का सिलसिला अब उत्तर प्रदेश के बाद बिहार में भी शुरू हुआ है.

राजधानी पटना में 500 साल से ज्यादा पुराना खंडहरनुमा मठ के अंदर शिव जी का प्राचीन मंदिर मिलने का दावा किया गया है। ये मंदिर पटना के सुल्तानगंज थाना अंतर्गत बीएनआर के सामने नारायण बाबू गली में स्थित खंडित एक मठ में मिली है।

बताया जा रहा है कि यह मंदिर करीब 500 साल पुराना है। यह मंदिर में शिव जी का शिवलिंग है। जो कि देखने मे ऐसा प्रतीत होता है कि कोई अभी अभी लाया हो।स्थानीय महेंद्र कुमार के मुताबिक बीएनआर के सामने नारायण बाबू गली है उसी में मठ की काफी जमीन है और कई लोगों ने मठ के जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। और इसी में से एक लक्षमण मठ है। मठ में कब्जा करने वाले लोग इसमें कुरा करकट से भर दिया था। आज अचानक उसमे एक छेद दिखा तब मैं और मेरे साथी ने जब उस छेद को देखा तो अंदर कुछ चमक रहा था। तभी सभी ने खोदना शुरू कर दिया। जब अंदर जाने तक कि खुदाई कर दी तो देखा कि शिव जी का प्राचीन शिवलिंग है।

वर्षों से इसपर कूड़ा-कचरा भी जमा था लेकिन अब यह जमीन पूजा-पाठ की जगह बन गई है। इस जमीन के अंदर से मंदिरनुमा आकृति मिली है, जिसके अंदर शिवलिंग और दो पदचिह्न हैं। लोगों ने किसी अधिकारी के पहुंचने के पहले यहां खुद ही खुदाई की और साफ-सफाई के बाद पूजा-पाठ शुरू कर दिया। यहां मंदिरनुमा आकृति और शिवलिंग-पदचिह्न मिले हैं। यह कितना पुराना है, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। यह पुरातन है भी या नहीं, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.

 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image