बांका: बिहार की पुलिस एक तरफ राज्य में लगातार घट रहे अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने में परेशान है तो दूसरी तरफ शराब, बालू और भूमाफिया भी सरदर्द बने हुए हैं। एक बार फिर बांका में बालू माफियाओं और पुलिस में भिडंत हो गई जिसमें पुलिस ने एक बालू माफिया को गोली मारी है। गोली लगने से बालू माफिया पिंटू यादव घायल हो गया जिसे इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहाँ से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें - ...तो उठा लिए जाते तेजस्वी और..., केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी ने कहा 'यह वीडियो बता रहा है कि सुशासनी सरकार है...'
घटना के संबंध में बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि जमुई के झाझा थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू खनन की सूचना पर झाझा थाना की पुलिस छापेमारी में पहुंची थी। इस दौरान बालू माफिया भागने लगे और बांका के सुइया थाना क्षेत्र में घुस आये जहाँ उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस पर हमला कर दिया। हमला के बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जिसमें पेसराहा निवासी पिंटू यादव को गोली लग जिससे वह जख्मी हो गया। घटना की सूचना पर सुइया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।
यह भी पढ़ें - हर घर की महिलाओं को उद्यमी बनने की राह हुई आसान, आया है ये नया अपडेट...
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट