पटना: पटना में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस और ड्रग विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आलमगंज थाना पुलिस ने करीब 40 लाख रुपये मूल्य के कोडीन कफ सिरप के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से न सिर्फ स्थानीय स्तर पर चल रहे नशे के नेटवर्क का खुलासा हुआ है, बल्कि इसके तार दवा मंडी जीएम रोड तक जुड़े होने की बात भी सामने आई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आलमगंज के प्रह्लाद कुमार उर्फ लप्पू और सोनू कुमार, बजरंगपुरी के सोनू तथा खाजेकलां के मनोज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 101 कार्टन में रखे 1491 लीटर कोडीन कफ सिरप, एक ऑटो, एक स्कूटी, चार मोबाइल फोन और 77 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। कोडीन युक्त कफ सिरप को डॉक्टर के पर्चे के बिना बेचना कानूनन अपराध है, लेकिन इसका दुरुपयोग नशे के रूप में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: एक बच्चे की मौत ने हिला दिया सिस्टम, सवालों के घेरे में पुलिस
पुलिस के अनुसार, प्रह्लाद और सोनू ऑटो में 50 कार्टन कफ सिरप लेकर जा रहे थे, तभी उन्हें पकड़ा गया। पूछताछ में उनकी निशानदेही पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने बजरंगपुरी में उपेंद्र शर्मा के मकान में छापेमारी की, जहां से 51 कार्टन और बरामद हुए। मकान मालिक की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है, क्योंकि वह रेंट एग्रीमेंट नहीं दिखा सका। पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: ऊपर बिस्कुट… नीचे शराब! शाहपुर में पकड़ी गई तस्करों की शातिर चाल
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि यह गिरोह नशेड़ियों को कफ सिरप बेचता था और इसके पीछे बड़े माफियाओं का हाथ होने की आशंका है। उनकी तलाश में विशेष टीम गठित की गई है। ड्रग विभाग ने दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए FSL भेजने की तैयारी की है। जांच में यह भी सामने आया है कि जीएम रोड के कुछ दुकानदारों से मिलीभगत कर बिना लाइसेंस दवाओं का भंडारण किया जा रहा था। इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन अब पूरी तरह सख्त मूड में है। आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और बड़े नामों के सामने आने की उम्मीद है।