Join Us On WhatsApp

तेजस्वी को सदन में रहना चाहिए सक्रिय, नीतीश के मंत्री ने कहा 'सुरक्षा में कटौती नियम के...'

तेजस्वी को सदन में रहना चाहिए सक्रिय, नीतीश के मंत्री ने कहा 'सुरक्षा में कटौती नियम के...'

Politics on security
तेजस्वी को सदन में रहना चाहिए सक्रिय, नीतीश के मंत्री ने कहा 'सुरक्षा में कटौती नियम के...'- फोटो : Darsh News

पटना: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने NDA के कई नेताओं की सुरक्षा में बढ़ोतरी की है जबकि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती की है जिसके बाद अब सियासत तेज हो गई है। इस मामले में विपक्ष ने NDA सरकार पर बदले की राजनीति का आरोप लगाया है। अब इस मामले में बात करते हुए नीतीश कुमार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने सारी प्रक्रिया को नियमसंगत बताया है। मंत्री जमा खान ने कहा कि तेजस्वी विपक्ष के नेता हैं लेकिन वे जनता के बीच सक्रिय नहीं रहते हैं ऐसे में उनकी सुरक्षा कम करना नियम के अनुरूप ही है।

मंत्री जमा खान ने कहा कि NDA की सरकार न किसी के साथ पक्षपात करती है और न किसी को दबाती है। नेताओं की सुरक्षा तय मानक और गतिविधियों के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था की जाती है। विपक्ष के नेता पिछली बार सदन में अनुपस्थित थे, जबकि उन्हें सदन में रहना चाहिए और जनता के मुद्दों को उठाना चाहिए लेकिन वे ऐसा नहीं करते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा कहते हैं कि अगर कोई काम अधूरा है या नहीं हुआ है तो उसकी जानकारी दीजिए हम पर करेंगे। विपक्ष को अपनी जिम्मेदारी सदन में निभानी चाहिए। इस दौरान जमा खान ने दोहराते हुए कहा कि सुरक्षा में कमी किसी दुर्भावना के तहत नहीं की गई है बल्कि नियम के अनुसार की गई है।

बता दें कि बीते दिनों गृह मंत्रालय ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, मंत्री मंगल पांडेय, सांसद गिरिराज समेत कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है जबकि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती कर दी है जिसके बाद बिहार में राजनीति तेज हो गई है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp