Patna - प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत मिल गई है और उन्होंने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अपना अनशन जारी रखने की घोषणा की है . शेखपुरा हाउस में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि कोर्ट ने हम लोगों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अनकंडीशनल बेल दिया है यह जनता का समर्थन है. पुलिस उन्हें बेउर जेल लेकर गई थी पर पुलिस के पास किसी तरह का पेपर नहीं था पेपर के इंतजार में काफी देर तक पुलिसकर्मी बैठे रहे उसके बाद कोर्ट ने फाइनल बेल का ऑर्डर दे दिया. उनका अनशन जारी था जारी है और आगे भी जारी रहेगा.
बताते चलें कि प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में गांधी मूर्ति के पास आमरण अनशन पर थे. पटना पुलिस ने आज अहले सुबह 4:00 बजे गिरफ्तार कर लिया था. उनके साथ 43 अन्य सहयोगियों को भी डिटेन किया था. पुलिस ने प्रशांत किशोर को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने शुरुआत में शर्तों के साथ ज़मानत दी, पर प्रशांत किशोर ने किसी भी शर्त के साथ जमानत लेने से मना कर दिया, इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, पर न्यायिक हिरासत में भेजने का कोर्ट का आदेश जेल नहीं पहुंचा, जिसकी वजह से जेल प्रबंधन प्रशांत किशोर को लेने को तैयार नहीं हुई. इस बीच पुलिस कोर्ट के आदेश का इंतजार करती रही और बाद में कोर्ट ने बिना शर्त जमानत दे दी.
प्रशांत किशोर को लेकर आज पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई से कहीं न कहीं सरकार की किरकिरी हुई है, और प्रशांत किशोर एवं उनके समर्थकों का उत्साह बढ़ा है. पूरी प्रक्रिया में ये लोग प्रशांत किशोर की जीत बता रहे हैं. अब देखना है कि प्रशांत किशोर का अगला कदम क्या होता है.