Join Us On WhatsApp
BISTRO57

RJD विधायक भाई वीरेंद्र के विवादित बोल, केंद्रीय मंत्री को दी गिद्धराज की संज्ञा ..

RJD MLA Bhai Virendra's controversial statement, called the

Darbhanga - RJD के वरिष्ठ नेता और लोक लेखा समिति के सभापति भाई वीरेंद्र नया केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. रविवार को दरभंगा पहुंचे  पत्रकारों से बात करते हुए भाई वीरेंद्र ने  गिरिराज सिंह के हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि गिद्ध की जो प्रजाति है। वह विलुप्त होती जा रही है। उन्हीं के जगह पर गिद्धराज सिंह आए हैं। वे देख रहे हैं कि कहीं उन्हें लाश मिले, जिसे वह नोचे और खाएं, लेकिन बिहार की जनता सजग है। यहां पर कभी भी हिंदू मुसलमान के नाम पर दंगा नहीं हो सकता है। जब तक लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, राजद और महागठबंधन के लोग है तब तक बिहार और देश में दंगा नहीं होने दिया जाएगा। उनके नफरत की दुकान को फलने फूलने नहीं दिया जाएगा। 

वहीं गिरिराज सिंह की यात्रा पर नीतीश कुमार के द्वारा किसी प्रकार का एक्शन तथा नीतीश कुमार गठबंधन में वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का एक्शन समय आने पर देखिएगा। मैं नहीं कह सकता की नीतीश कुमार महागठबंधन में कब वापस लौटेंगे। इस मामले पर शीर्ष नेतृत्व ही कुछ बता सकते हैं, लेकिन अगर घर में झगड़ा होता है तो आदमी लौट कर घर ही वापस आता ही है। राजनीति में आना-जाना, ना कोई परमानेंट दोस्त, ना ही कोई दुश्मन होता है। इसलिए हर संभावनाएं खुली रहती है।

 दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp