Aurangabad : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कराए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण(SIR) में कथित विसंगतियों के विरोध में इंडी-अलायंस द्वारा शुरू की गई 'वोटर अधिकार यात्रा' के तहत रविवार की शाम औरंगाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने शहर के रमेश चौक पर एक महती जनसभा को संबोधित किया। सभा में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर सीधा और बड़ा हमला बोला। भाजपा कर रही वोट की चोरी-उन्होंने आरोप लगाया कि कहा कि भाजपा देश में चुनावों की चोरी कर रही है। वोट चोरी करके भाजपा लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव जीत रही है। अब एसआईआर के माध्यम से बिहार में भी चुनाव की चोरी का प्रयास किया जा रहा है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।
राहुल ने महाराष्ट्र और कर्नाटक का उदाहरण दोहराते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के 4 माह पहले महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में 1 करोड़ वोटर जादू से बढ़ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि इन नए वोटरों के माध्यम से भाजपा ने महाराष्ट्र चुनाव जीत लिया। जांच में उजागर हुई वोट की चोरी-राहुल गांधी ने कहा कि जब हमने जांच की तो पता चला कि लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की एक विधानसभा क्षेत्र में एक लाख वोट चोरी हुए। यह सीट बीजेपी ने जीत ली थी। राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग पर मुकदमा नही किया जा सकता। इसीलिए मोदी आयोग के माध्यम से वोट की चोरी कर रहे है।
बिहार में वोट चोरी के लिए SIR-बिहार में इसी तरह की चोरी के लिए SIR कराया जा रहा है। इसके माध्यम से वोट की चोरी का पूरा ब्लूप्रिंट तैयार है लेकिन हम बिहार में वोट की चोरी नही होने देंगे क्योकि बिहार की जनता हमारे साथ है। जनता की ताकत से हम इस चोरी को रोकेंगे, उनके मंसूबों को कामयाब नही होने देंगे। जनता इसका उन्हे माकूल जवाब देने जा रही है। तेजस्वी ने किया खटारा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान-सभा को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने SIR को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके वोट की चोरी नहीं हो रही, बल्कि डकैती डाली जा रही है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहारियों को चूना लगाना चाहते हैं, लेकिन यह बिहार है, यहां चूना खैनी के साथ रगड़ दिया जाता है। कहा कि बिहारी भले ही गरीब हैं, लेकिन यहां का बच्चा-बच्चा तीखी मिर्ची वाला काम करता हैं। हम बेइमानी नहीं होने देंगे।
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनकी योजनाओं की नकल कर रहे है। कहा कि हमने कहा, हमारी सरकार बनेगी तो हम सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपये कर देंगे और नीतीश सरकार ने बढ़ाकर इसे 1100 कर दिया। हमने डोमिसाइल नीति लागू करेंगे, फ्री बिजली देंगे, एग्जाम फॉर्म फ्री जैसी घोषणाएं की, जिसकी नीतीश सरकार ने चोरी की और उसे लागू किया। कहा कि आपने 20 साल नीतीश को, 11 साल मोदी को देख लिया। यह सरकार खटारा है और अब खटारा सरकार को बदलने का काम करना है। वोट की चोरी नही चलने देंगे : दीपंकर
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि वोट चोरी, वोट बंदी नहीं चलेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के 35 लाख मजदूर जो बाहर रहते हैं उनके नाम हटा दिए गए हैं। कहा कि यह आजादी का महीना है और आजादी के साथ ही हमें संविधान मिला है औऱ इस संविधान से ही वोट देने का अधिकार मिला है और वोट देने का अधिकार कोई हमसे छीन नही सकता।
मोदी की जेब में चुनाव आयोग : मुकेश सहनी-सभा में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि, चुनाव आयोग प्रधानमंत्री मोदी की जेब में है और वें ही आयोग के माध्यम से बिहार में वोट की चोरी-डकैती करने का खेल खेल रहे है। इसी खेल को बंद कराने के लिए यह वोट अधिकार यात्रा शुरू की गई है। यह यात्रा लोकतंत्र को बचाने की यात्रा है। आज हमारे पास वोट है, तो हम देश के रूप में बंधे हुए हैं। वोट का अधिकार नहीं होता तो लालू यादव सीएम नहीं बनते, एक मल्लाह का बेटा बिहार में मंत्री नहीं बनता। हम वोट के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। कहा कि जिस तरह से देश में सरकार जरूरी है, उसी तरह विपक्ष भी जरूरी है। विपक्ष वोट अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है लेकिन चुनाव आयोग हमसे ही लड़ाई लड़ रहा है। आयोग के पास हमारे सवालों का कोई जवाब नहीं है। सभा की अध्यक्षता औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा ने की। सभा मंच पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, औरंगाबाद सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, रफीगंज के विधायक मो. नेहालुद्दीन, गोह के विधायक भीम कुमार एवं नबीनगर के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबल्यू सिंह आदि दर्जनों नेता मौजूद रहे। वही सभा में सैकड़ों नागरिक और इंडी अलायंस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Mantri-Hari-Sahni-ke-kafile-ki-escort-gaadi-ne-machaya-kahar-kirtan-kar-rahe-shraddhaluon-ko-raunda-10-se-adhik-log-531595