Join Us On WhatsApp

राज्यपाल ने 800 बेड के छात्रावास का किया शिलान्यास, अखंड ज्योति आई अस्पताल में बालिका छात्रावास की रखी आधारशिला

अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में गुरुवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 800 बेड के बालिका छात्रावास की आधारशिला रखी

Rajyapal ne 800 bed ke chatravas ka kiya shilanyas, Akhanda
800 बेड के छात्रावास का शिलान्यास- फोटो : Darsh News

Chhapra : सारण जिले के अखंड ज्योति आई अस्पताल में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एसबीआई के सहयोग से 800 बेड के बालिका छात्रावास की आधारशिला रखी गयी मस्तीचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में गुरुवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 800 बेड के बालिका छात्रावास की आधारशिला रखी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से बन रहा यह छात्रावास अखंड ज्योति के फुटबॉल टू आईबाॅल प्रोग्राम की छात्राओं  के लिए होगा। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के श्रीराम ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में स्टेट बैंक के उप प्रबंध निदेशक(एचआर) किशोर कुमार पोलुदासु और एसबीआई फाउंडेशन के चेयरमैन संजय प्रकाश भी मौजूद रहे। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल जैसे संस्थान की उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। पटना से दूर ग्रामीण क्षेत्र में इतना सुविधा संपन्न अस्पताल होगा, उन्होंने ऐसा सोचा भी नहीं था। उन्होंने कहा कि अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में पूरे समर्पण भाव से मरीजों की सेवा हो रही है। 


इस अवसर पर आचार्य श्रीराम शर्मा को याद करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उनका व्यक्तित्व बहुत प्रेरणादायी था। उन्हें कानपुर का सांसद रहते और उसके बाद भी आचार्य जी का भरपूर आशीर्वाद मिला। आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि गायत्री मंत्र में बहुत शक्ति है। हमें गायत्री मंत्र को समझने का प्रयास करना चाहिए। राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं और जनमानस को शिक्षित किए बगैर किसी देश की उन्नति संभव नहीं है। राज्यपाल ने पंचतंत्र, हितोपदेश, विवेकानंद और महर्षि पातंजलि का भी जिक्र किया। 



अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सीईओ मृत्युंजय तिवारी और मैनेजिंग ट्रस्टी अतुल कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और स्टेट बैंक के डीएमडी किशोर कुमार पोलुदासु एवं एसबीआई फाउंडेशन के चेयरमैन संजय प्रकाश को गायत्री मंत्र जड़ित स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इसके पूर्व अखंड ज्योति परिसर पहुंचने पर राज्यपाल ने आचार्य श्रीराम शर्मा की 50 फीट ऊंची प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। उन्होंने 500 बेड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस आई हॉस्पिटल का परिभ्रमण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। एसबीआई के 'सशक्ति' कार्यक्रम से मिला 15 करोड़ का अनुदान एसबीआई के उप प्रबंध निदेशक (एचआर) किशोर कुमार पोलुदासु और एसबीआई फाउंडेशन के चेयरमैन संजय प्रकाश ने बताया कि एसबीआई ने कार्पोरेट सामाजिक दायित्व के अपने 'सशक्ति' कार्यक्रम के तहत अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में बालिका छात्रावास निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए का अनुदान दिया है। अखंड ज्योति के फुटबॉल टू आईबाॅल प्रोग्राम के लिए यह छात्रावास बन रहा है। अखंड ज्योति आई हास्पिटल के सीईओ मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि अभी 700 लड़कियां इस कार्यक्रम से जुड़ी हैं। पांच वर्षों में यह संख्या 1500 की जानी है। इसके लिए छात्रावास निर्माण कराया जा रहा है। फुटबॉल टू आईबाॅल प्रोग्राम की प्रमुख मनीषा द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की गरीब बालिकाओं का चयन इस कार्यक्रम के तहत होता है। पांच साल का यह दूनिया का संभवतः इकलौता और अनूठा निःशुल्क आवासीय शैक्षणिक कार्यक्रम है जिसको पूरा करने पर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में ही गारंटेड जॉब दिया जाता है। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल क्लिनिकल एडवाइजरी बोर्ड के चेयरमैन डाॅ राजवर्द्धन आजाद और मेडिकल डायरेक्टर डाॅ अजीत पोद्दार ने भी अखंड ज्योति की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल की विकास यात्रा को एक वृत्तचित्र के जरिए प्रस्तुत किया गया। रश्मि कुमारी ने गुरु वंदना की अद्भुत प्रस्तुति की। डाॅ अफरोज आलम ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच संचालन विवेक विकास ने किया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के देवेश मित्तल, कृष्णानंद अमिताभ, राजाराम चह्वाण, रुचिका वायल, प्रफुल्ल कुमार झा, प्रियंका प्रियदर्शी, अखंड ज्योति की कैथरीन, छाया, छवि, अभिषेक, राकेश झा, अमित सिंह, दीपक यादव, चंदन यादव, राजीव चौरसिया, अनिल शर्मा समेत सारण के डीएम, एसपी आदि अधिकारीगण मौजूद थे। 


छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट 


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bhagalpur-mein-Ganga-nadi-ka-kahar-jaari-Vishwavidyalaya-TMBU-mein-ghusa-paani-macha-hadkamp-269427

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp