Daesh NewsDarshAd

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का सीएम की यात्रा पर बड़ा बयान

News Image

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का  सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा पर बड़ा बयान उन्होंने कहा है कि जिन्होंने बिहार का कर दिया दुर्गति वह किस मुंह से निकलेंगे प्रगति यात्रा यह तो कई बार यात्रा का नाम बदल गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जब मैं बहन मां योजना की घोषणा किया तो डर गए सीएम नीतीश कुमार जी किस बात की प्रगति। बिहार हर मामले में नीचे से टॉप पर है ,पूरा बिहार फिसड्डी हो रहा है। भैया कह रहे हैं प्रगति यात्रा अब सीएम  नीतीश की विदाई यात्रा है। सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा पर क्या तेजस्वी के कार्यकर्ता संवाद भारी पड़ेगा तो इस पर कहा कि देखिए तेजस्वी यादव सरकारी खजाने  को लुटाकर यात्रा कर रहे हैं। इससे पहले से नीतीश कुमार कितना यात्रा किए हैं उसका क्या फल मिला क्या लाभ मिला बिहार को। बिहार की जनता है तैयार जल्द से जल्द तेजस्वी यादव बने सरकार इसके लिए दे रहे हैं तेजस्वी यादव को आशीर्वाद। 20 वर्षों तक तक यात्रा ही यात्रा रहा लेकिन क्या फायदा हुआ। बिहार की जनता का गाढ़ी कमाई को लूटने के लिए यात्रा होता है तो उसका कोई लाभ नहीं होता है। किस बात की यात्रा है एक दिन ही जाएंगे रखेंगे और सभा करके वापस लौट आएंगे। यह सब अब कुछ होने वाला नहीं है सरकार की विदाई का समय आ गया है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image