Join Us On WhatsApp

भागलपुर में घर के बाहर बम और खोखा मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस..

Sensation due to finding bomb and shell outside a house in B

Bhagalpur - बड़ी खबर भागलपुर से है जहां आधा दर्जन बम व 7 खोखा बरामद हुआ,बम मिलने की सूचना से से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही मौके पर पहुंची पुलिस 96 में जुटी है और यह पता कर रही है कि यह बरामद बम असली है या फिर इसमें कुछ और है.

यह मामला जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार स्व शंकर चौधरी के वासा पर किसी ने देर रात आग लगा दिया था,आग लगने की सूचना पर अग्निशमन की टीम और स्थानीय पुलिस पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था, जब सुबह शंकर चौधरी के बेटी और पत्नी जगी तो घर के बाहर पांच बम और 7 खोखा बरामद हुआ है।इसकी सूचना पर मधुसूदनपुर थाना पुलिस पहुंचकर घटना स्थल को घेराबंदी कर दिया है, साथ ही पुलिस ने फोरेंसिक और स्कॉयड डॉग की टीम को सूचना दी है ,बम कहाँ से आया किसने रखा था. बम असली है या फिर  नकली.. पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 स्व शंकर चौधरी की पत्नी चानो देवी ने बताया कि पड़ोसी से विवाद चल रहा था,उसी लोगों ने वासा पर आग लगाया है।साथ फसाने के लिए बम ओर खोखा घर के पास फेंक दिया, इससे पहले भी जान मारने की धमकी दे चुका है।

 भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp