Daesh NewsDarshAd

तू ही बेवफा निकली तो मैं जी कर क्या करूं! शादी के महज 4 साल बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम..

News Image

Jahanabad - शादी के साथ फेरो के समय जिस पत्नी ने सात जन्म तक सुख-दुख में साथ रहने का वादा किया था उसी पत्नी का पुलिस के जरिए नोटिस मिलते ही पति डिप्रेशन में आ गया और उसने अपने जीवन लीला खत्म कर दी, और अब पत्नी एवं उसके परिवार वालों के पास रोने -धोने और पछतावा के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं.
आपसी भरोसे और रिश्ते के टूटने की यह घटना जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के मीरा बीघा गांव की है.
मृतक का नाम सुशील कुमार बताया जाता है। जिसकी शादी में 4 साल पहले की हुई थी.इस संबंध में मृतक सुशील के भाई संत कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि खाना खाकर यह कमरे में अपने सोने के लिए चला गया,आज सुबह काफी समय तक नहीं जागा तो हम लोग घर में देखने के लिए गये तो देखा कि फंदे से लटका हुआ है।इस बात की सूचना आसपास के लोगों को दी गई,इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई।मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया।
भाई के अनुसार  4 साल पहले सुशील कुमार की शादी पटना जिले के कोली गांव में प्रमोद सिंह की पुत्री सोनाली कुमारी से हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी समेत दोनों के परिवार वाले काफी खुश थे. कुछ दिनों तक पति-पत्नी  का संबंध ठीक-ठाक रहा उसके बाद पति-पत्नी में विवाद होने लगा तभी गुस्से में आकर पत्नी मायके चली गई और वहीं रहने लगी.


मृतक के परिवार का आरोप है कि पत्नी सोनाली बार-बार अपनी पति से पैसे की मांग करती थी और जब पैसा नहीं देता था तो झगड़ा झंझट होता था कुछ दिन पहले पत्नी ससुराल आई थी और पैसे की मांग किया लेकिन पति पैसा देने से इनकार कर दिया तभी पत्नी द्वारा पटना की महिला थाना में पति एवं उसके परिवार जनों के खिलाफ आवेदन दी थी ।इस आवेदन के आलोक में शुक्रवार को एक नोटिस सुशील को पुलिस की तरफ से भेजा गया था,जैसे ही पुलिस की यह नोटिस मिला सुशील को मिला तो वह डिप्रेशन में आ गया. परिवार के लोगों ने उसका ढाढ़स बंधाया था, पर किसी को नहीं पता था कि वह इस तरह का अत्मघाती कदम उठा लेगा.उसने अपने कमरे में रात को फांसी का फंदे लगाकर आत्महत्या कर लिया.
आत्महत्या के बाद परिवार के साथ ही आसपास के लोगों में मातम और निराशा का माहौल है.

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image