सुपौल: राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में रामनगर रोड स्थित स्थानीय किराना स्टोर के गोदाम में चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। चोरी की यह घटना सुबह सामने आई और इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, यह गोदाम स्थानीय व्यवसायी लक्ष्मण गुप्ता का है। चोरों ने गोदाम का पीछे वाला भाग चुना और चदरा की दीवार को काटकर अंदर प्रवेश किया। चोरी की वारदात में गोदाम में रखे लाखों रुपये मूल्य के बिस्कुट गायब हो गए। शुरुआती अनुमान के अनुसार चोरी की गई सामग्री की कीमत लगभग चार से पांच लाख रुपये बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: नर्सिंग होम का काला सच? हाजीपुर में नवजात शिशुओं के शव मिलने से सनसनी
पीड़ित दुकानदार लक्ष्मण गुप्ता ने बताया कि सुबह स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि गोदाम के पीछे की चदरा की दीवार कटी हुई है। जैसे ही वे मौके पर पहुंचे, उन्होंने देखा कि गोदाम का चदरा उखाड़ा गया है और अंदर से बिस्कुट का स्टॉक गायब है। उन्होंने गोदाम का पूरा मिलान किया, जिसमें चोरी की मात्रा की पुष्टि हुई।घटना की सूचना मिलते ही राघोपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और चोरी की जांच शुरू कर दी है। पुलिस गोदाम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की पहचान करने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: आग की लपटों में दबाया जा रहा था सच? महिला की हत्या कर मिटाए जा रहे थे सबूत?
स्थानीय लोग भी इस घटना को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत जानकारी दें। इस चोरी की घटना ने सिमराही बाजार में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट।