हाजीपुर: हाजीपुर में दो दिनों के भीतर दो नवजात शिशुओं के शव सड़क पर मिलने की घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। पोखरा मोहल्ला स्थित सड़क पर एक नवजात का शव मिलने के बाद स्थानीय लोग और राहगीर घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास के कुछ निजी नर्सिंग होम में अवैध गतिविधियां चल रही हैं और स्वास्थ्य विभाग तथा अस्पताल प्रशासन की मिलीभगत के कारण ऐसे कृत्य हो रहे हैं। लोगों का आरोप है कि नवजात शिशु को जन्म देने के बाद सड़क पर फेंक दिया गया।
यह भी पढ़ें: आग की लपटों में दबाया जा रहा था सच? महिला की हत्या कर मिटाए जा रहे थे सबूत?
गौरतलब है की यह घटना पिछले 6 जनवरी को हुई घटना की दूसरी कड़ी है, जब सदर अस्पताल से महज 250 मीटर की दूरी पर कोऑपरेटिव बैंक के निकट कचरे के ढेर पर नवजात शिशु का शव मिला था। सूचना मिलने पर स्थानीय दुकानदार और नगर परिषद के सफाई कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को सुरक्षित अपने पास ले गए। वैशाली सिविल सर्जन श्याम नंदन प्रसाद ने बताया कि तीन दिनों में दो नवजात शिशुओं का शव मिलना बेहद चिंता का विषय है। इस मामले की जांच के लिए मेडिकल टीम गठित की गई है । टीम शहर के सभी नर्सिंग होम और अवैध वैद्य/हॉस्पिटल का निरीक्षण करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी के विधानसभा में शराबियों का तांडव, फ़ास्ट फ़ूड दुकान में हंगामा
स्थानीय लोग घटना को लेकर काफी चिंतित हैं और इसे मानवता के लिए शर्मनाक करार दे रहे हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि अविवाहित महिला द्वारा प्रेम प्रसंग में गर्भधारण और लोक लाज में नवजात शिशु को सड़क पर फेंक देने की संभावना जताई जा रही है। इस घटना ने पूरे हाजीपुर में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है।
हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट।