इस्लामपुर (नालन्दा): बिहार एसटीएफ और नालंदा जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस्लामपुर थाना क्षेत्र के आत्मामठ गाँव में एक मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। इस छापामारी में हथियार बनाने वाले तीन कारीगरों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास निर्मित और अर्द्धनिर्मित अवैध आग्नेयास्त्र एवं भारी मात्रा में हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद हुए।
यह भी पढ़ें: गया में पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: 25 एकड़ अफीम की खेती एक ही झटके में नष्ट, तस्करों में मची खलबली!
गिरफ्तार कारीगरों में सन्तोष विश्वकर्मा (चिकसौरा बाजार), जय वर्मा (मरांची) और महेंद्र प्रसाद (मिर्जापुर) शामिल हैं। उनके कब्जे से देसी कट्टा, अर्द्धनिर्मित देसी कट्टा, गोली के खोखे, बैरल और अन्य हथियार बनाने वाली मशीनरी और उपकरण भी बरामद हुए। विशेष रूप से बरामदगी में 2 देसी कट्टा, 1 अर्द्धनिर्मित देसी कट्टा, 2 गोली के खोखे, 3 बैरल, 2 बेस मशीन, 2 ग्राइंडर मशीन, 1 भाथी, 1 ड्रिल मशीन और 3 मोबाइल शामिल हैं। इसके अलावा भारी मात्रा में अन्य हथियार बनाने वाले उपकरण भी पुलिस के हाथ लगे हैं।
यह भी पढ़ें; खगड़िया में छापेमारी, पकड़ा गया 25,000 रुपये का इनामी अपराधी !
पुलिस ने बताया कि यह फैक्ट्री स्थानीय स्तर पर हथियार निर्माण के लिए सक्रिय थी और बरामद सामग्री से यह स्पष्ट होता है कि अपराधी बड़े पैमाने पर हथियार तैयार कर लोगों को सप्लाई कर रहे थे। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इस्लामपुर थाना में आवश्यक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। विशेष टीम का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई न सिर्फ अवैध हथियारों की सप्लाई को रोकने में मददगार है बल्कि इलाके में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी अहम साबित होगी। गिरफ्तार अपराधियों से और जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।