Join Us On WhatsApp

बिहार में गृहमंत्री का 20 दिनों के अंदर तीसरा दौरा , विपक्ष को खूब रगड़ा !

Amit Shah Jhanjharpur Rally

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव के तहत प्रचार प्रसार को लेकर आज बिहार के मधुबनी के झंझारपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया उअर महागठबंधन की सरकार पर जम कर हमला बोला. अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने लोगो से एक सवाल भी किया और पूछा की " आपलोग बताइए कि क्या लालू यादव , राहुल गांधी ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए ".वही आगे अमित शाह ने जनता को यह भी चेतावनी दी की अगर आप लोगों ने मिल कर इंक लोगो की सरकार बनवा दी तो यह लोग एक-एक साल तक के लिए ही पीएम रहेंगे , क्योंकि यह इन लोगों के बीच की डील हुई है. 


अमित शाह ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा की "उनका बस एक ही लक्ष्य है कैसे भी करके अपने बेटे को सीएम बनवाना है ".वही न सिर्फ लालू यादव पर बल्कि अमित शाह ने सोनिया गांधी पर भी तंज कसा और कहा की एक तरफ लालू यादव अपने बेटे को सीएम तो दूसरी तरफ सोनिया गांधी अपने बेटे को पीएम बनवाना चाहती हैं .अमित शाह ने विपक्ष को घेरा और कहा की इनका न तो कोई विज़न है न ही इनके पास कोई लोग हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की जनता की भलाई सिर्फ पीएम मोदी को चुनने में है . 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp