Join Us On WhatsApp

सोशल मीडिया पर सियासी आग, अनंत सिंह वीडियो ने बढ़ाई गर्मी

मोकामा विधायक अनंत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। अस्पताल के अंदर सिगरेट पीने के आरोप को लेकर राजद ने जदयू और सरकार पर तीखा हमला बोला है।

anant singh viral video
सोशल मीडिया पर सियासी आग, अनंत सिंह वीडियो ने बढ़ाई गर्मी- फोटो : फाइल फोटो

सोशल मीडिया के दौर में राजनीति अब सिर्फ भाषणों और सदन तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि वायरल वीडियो और पोस्ट भी सियासी बहस का बड़ा हथियार बन चुके हैं। बिहार की राजनीति में इन दिनों ऐसा ही एक मामला चर्चा में है, जिसमें मोकामा के बाहुबली विधायक और जदयू नेता अनंत सिंह को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है।

दरअसल, अनंत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की प्रवक्ता प्रियंका भारती ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर साझा किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए लिखा, “नायक नहीं खलनायक है तू… सुशासन को धुएं में उड़ाता हुआ अनंत सिंह! नीतीश जी का दुलारा खलनायक अस्पताल में सिगरेट पीते हुए रीलबाजी कर रहे हैं!” इस पोस्ट के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें:  छुट्टी की हाजिरी के नाम पर वसूली, निगरानी टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

राजद का दावा है कि वायरल वीडियो में अनंत सिंह अस्पताल के अंदर सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे हैं, जो बिहार में लागू धूम्रपान निषेध कानून और तथाकथित “सुशासन” पर सवाल खड़ा करता है। हालांकि, दर्शन्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पटना स्थित IGIMS अस्पताल का हो सकता है, जहां स्वास्थ्य कारणों से अनंत सिंह नियमित जांच के लिए आते हैं।

यह भी पढ़ें: समृद्धि यात्रा के दौरान CM नीतीश ने सीतामढ़ी-शिवहर के लिए खोला खजाना, 600 करोड़ से अधिक...

गौरतलब है कि मोकामा विधायक अनंत सिंह इन दिनों पटना के बेउर जेल में बंद हैं। इसके बावजूद वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। राजद के एक अन्य प्रवक्ता एजाज अहमद ने भी इस मामले को उठाते हुए सवाल किया कि वीडियो वायरल होने के बावजूद बीजेपी और जदयू चुप क्यों हैं। उन्होंने पूछा कि आखिर धूम्रपान निषेध कानून का पालन कब कराया जाएगा और क्या यह नियम सिर्फ आम जनता के लिए है?

यह भी पढ़ें: नितिन नबीन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन, शाह-राजनाथ बने प्रस्तावक, योगी भी...

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान हुई एक हत्या के मामले में अनंत सिंह जेल गए थे। इसके बावजूद उन्होंने जेल से ही चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। अब यह वायरल वीडियो एक बार फिर सत्ता, कानून और सुशासन के दावों पर बहस को तेज कर रहा है।



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp