Vaishali : वैशाली जिले के महनार के हसनपुर में उस समय हड़कम्प मच गया। जब मौसम में अचानक हुए बदलाव के बाद गंगा की लहरें उफान मारने लगी। जिस कारण तटबंध में रिसाव शुरू हो गया। जैसे ही तटबंध में रिसाव और क्षतिग्रस्त होने की सूचना जल संसाधन विभाग को मिली वैसे ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।आनन फानन में जल संसाधन विभाग की पूरी फौज महनार के हसनपुर दक्षिणी गांव स्थित गंगा घाट पहुंची बांध को दुरुस्त करने में जुट गई। दरअसल तेज आंधी और बारिश के कारण गंगा की लहरें तेज हो गई जिस कारण महनार के हसनपुर राम-जानकी घाट पर गंगा के तटबंध के पास रिसाव शुरू हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही जल संसाधन विभाग कार्य प्रमंडल लालगंज कैंप महनार के सहायक अभियंता अरूण कुमार, कनीय अभियंता अमरेन्द्र कुमार और विक्की कुमार के साथ हसनपुर दक्षिणी पंचायत के जन प्रतिनिधि दर्जनों मजदूर के साथ मौके पर पहुंचे और बांध से हो रहे रिसाव को ठिक करने में जुट गए। गंगा की तेज लहरों और बारिश के बीच नदी में उतर कर जल संसाधन विभाग की टीम देर रात तक रिसाव वाले स्थान को दुरुस्त करने में जुटे रहे और घण्टो कड़ी मशक्कत के बाद रिसाव को ठीक किया गया। हालांकि गंगा के उफान के कारण तटबंध पर अभी भी दबाब बना हुआ लेकिन जल संसाधन विभाग सहायक अभियंता अरूण कुमार के साथ विभाग की पूरी टीम बांध पर मौजूद हैं जो लगातार बांध की निगरानी कर रहे है ताकि बांध सुरक्षित रहे।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Shaheedon-ki-yaad-mein-nikla-72-taaboot-juloos-Hafaam-Abbas-Rizvi-ne-talaavate-kalam-paak-se-shuruat-ki-846530