Banka : राज्य सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री देने को लेकर संबाद कार्यक्रम बांका के चद्रशेखर सिंह नगर भवन मे आयोजित किया गया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से बांका बिधायक रामनारायण मंडल, जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला मुख्य रूप से मौजूद रहे। बांका बिधायक रामानारायण ने राज्य की NDA सरकार द्वारा राज्य के विकाश में लगातार कार्य कर रही है। बिजली की क्षेत्र में जिस तरह सरकार द्वारा जनता के हित में कार्य कर रही है। 125 यूनिट बिजली फ्री होने पर परिवार को आर्थिक रूप से काफ़ी फायदा होगा। वहीं NDA सरकार आगे भी जनता के हित में कार्य करती रहेगी। इस कार्यक्रम में भारी मात्रा में विद्युत उपभोक्ता शामिल रहे।
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/bihar-free-electricity-rajya-sarkar-dwara-125-unit-bijli-free-dene-par-samvad-493942