Bagha : बगहा से खबर है जहां बीजेपी नेता सह समाजसेवी तुषार सिंह ने दो दर्जन से अधिक दिव्यांग जनों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया। बगहा के डुमरिया में कैंप लगाकर डॉक्टर एल. बी. सिंह की मौजूदगी में मेडिकल सर्टिफिकेट चेकअप के बाद करीब दो दर्जन से अधिक जरूरतमंदों के बीच ट्राई साईकिल बांटे गए। वहीं, व्हील चेयर और ट्राई साइकिल मिलने से दिव्यांग जनों के चेहरे खिल उठें और उनके साथ-साथ परिजनों के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। बताया जा रहा है कि, बगहा विधानसभा क्षेत्र के तमाम गावों से ऐसे दिव्यांग जनों का सर्वे कराकर सूची तैयार किया गया है। जिन्हें अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्टिफिकेट मिलने के बाद योजना का लाभ मिला है। बता दें कि, तकरीबन 100 वैसे दिव्यांग लोगों कि सूची तैयार की गईं है। जिन्होंने किसी हादसे में अपने हाथ या पैर गवां दिए हैं और जो जन्मजात दिव्यांग हैं उन्हें भी चलने योग्य बनाने कि कवायद शुरू की गई है। यहीं वज़ह है कि, ट्राई साईकिल और व्हील चेयर पाकर इन दर्जनों असहाय महिला, पुरुष और छात्रों के साथ-साथ उनके परिजनों में ख़ुशी का माहौल है।
बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :