Patna : पटना नगर निगम द्वारा विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर 1 से 17 सितंबर 2025 तक "मिशन विश्वकर्मा" का शुभारंभ किया जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत नगर निगम के समस्त वाहनों की मरम्मत, रखरखाव और सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। साथ ही सभी वाहनों की "सफाई एक्स्प्रेस" के रूप में ब्रांडिंग भी की जाएगा। नगर आयुक्त श्री अनिमेष कुमार पराशर ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि "मिशन विश्वकर्मा का उद्देश्य न केवल वाहनों की मरम्मत करना है, बल्कि एक सिस्टम विकसित करना है। जिससे हमारे वाहन लंबे समय तक उत्कृष्ट स्थिति में कार्य कर सकें।" विश्वकर्मा पूजा से पहले और मेटेनेंस का काम पूर्ण किया जायेगा जिससे त्योहार के दौरान आमजनों को बेहतर सुविधा दी जा सके।" गौरतलब है कि नगर निगम के पास कुल चार सौ वाहन हैं जो नगर की सफाई और अन्य नागरिक सेवाओं में नियोजित हैं। पिछले वर्ष कंकड़बाग में नगर निगम के वाहनों की मरम्मत के लिए एक विशेष वर्कशॉप की स्थापना की गई थी, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं । इसी कड़ी को देखते हुए इस वर्ष इसे और विस्तारित रूप में "मिशन विश्वकर्मा" के रूप में संचालित किया जाएगा।
मिशन विश्वकर्मा के अंतर्गत निम्नलिखित गतिविधियां की जायेगी संचालित
1. वाहनों का व्यापक मरम्मत एवं रखरखाव: नगर निगम के लगभग 400 वाहनों की सम्पूर्ण जांच, मरम्मत और रखरखाव की जाएगी।
2. वाहनों की ब्रांडिंग: सभी वाहनों को "सफाई एक्स्प्रेस" के रूप में ब्रांडिंग किया जाएगा, जिससे नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
3. पारदर्शिता सुनिश्चित करना: मरम्मत कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए नियमित जांच और सामान के उपयोग की उचित प्रणाली स्थापित की जाएगी ।
4. समय और धन की बचत: वाहनों की मरम्मत निगम के अपने वर्कशॉप में होने से बाहरी एजेंसियों पर निर्भरता कम हो रही है और धन व समय की बचत होगी।
5. सेवाओं में सुधार: वाहनों के बेहतर रखरखाव से नगर की सफाई व्यवस्था और अन्य जरूरी सेवाओं में सुधार होगा।
प्रतिदिन की जायेगी मॉनिटरिंग
नगर आयुक्त द्वारा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस मिशन के तहत न केवल वाहनों की मरम्मत की जाएगी, बल्कि उनकी दैनिक देखभाल के लिए एक व्यवस्थित प्रोटोकॉल भी विकसित किया जाएगा। वाहन मरम्मत के दौरान खराब निकलने वाले सामान की प्रतिदिन लिस्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके ।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :