Vaishali : बिहार में लगातार 'SIR' के खिलाफ विरोधी दल के नेताओं के द्वारा यात्रा किया जा रहा है। केंद्र सरकार चुनाव आयोग को विरोधी दल के नेता लगातार निशाना भी बना रहे हैं। हाजीपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पर जीवित मतदाता का नाम सूची से काट दिया गया है। यह हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र 123 बूथ नंबर 317 के मतदाता सुनील कुमार सिंह का नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। वहीं, बताया गया है कि सुनील एक सफल बिजनेसमैन है और यह टेक्स भी भरते हैं इनका एपिक नंबर एमएनक्यू 5523220 है। वही सुनील कुमार ने बताया कि हमारे पिता छत्रपति सिंह का नाम 2003 के मतदाता सूची में दर्ज है लेकिन मेरा नाम काट दिया गया है। सुनील ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन सर्च करने पर पाया कि उनका नाम मृत घोषित कर दिया गया है। बूथ लेवल अधिकारी (BLO) ने नियमों का उल्लंघन करते हुए डोर-टू-डोर सत्यापन नहीं किया। चुनाव आयोग के स्पष्ट निर्देश थे कि BLO को घर-घर जाकर मतदाता पुनरीक्षण करना था। सुनील के अनुसार BLO ने न तो उनके घर और न ही अन्य मतदाताओं के घर जाकर सत्यापन किया।
सुनील ने वैशाली जिलाधिकारी से इस मामले की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि वह नियमित रूप से सरकार को टैक्स का भुगतान कर रहे हैं। BLO ने न तो ड्राफ्ट मतदाता सूची से हटाए गए योग्य मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए कैंप लगाया और न ही नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया की
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :