Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान

BJP Pradesh adhyaksh ka bda byan

राम मंदिर का उद्घाटन हो रहा है तो ऐसे में बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि  22 जनवरी तक मुस्लिम समुदाय के लोग किसी भी ट्रेनों का भी सहारा ना ले तो इसको लेकर के बिहार बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि हम तो ऐसे सनातन धर्म के लोग हैं जो दुनिया में जो लुटेरे आए थे उसका भी सम्मान किए थे जो मुगल लुटेरे आए थे और मुगल जो लुटाने आए थे उसका भी सम्मान किया और अंग्रेज आए उसको भी अपना और आज सारे 450 वर्षों के बाद प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर स्थापित हो रहा है और मैं सबको कहूंगा कि सब पूजा करने आए सब के पूर्वज श्री राम ही हैं जो बोल रहे हैं उनके पूर्वज भी श्रीराम ही हैं। Ed पर हमला हो रहा है ऐसे में बिहार में भी ed पर हमला हो सकता है क्या ?तो इस पर सम्राट चौधरी का कहना है कि लालू प्रसाद यादव भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं गुंडो के प्रतीक हैं अपराधियों के प्रतीक है तो कुछ भी हो सकता है।       बिहार के सीएम नीतीश कुमार राम के वंशज हैं लालू प्रसाद यादव कृष्ण के वंशज हैं तो उनको भी जाना चाहिए।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp