Join Us On WhatsApp

BREAKING:मोतिहारी में BJP नेता सह जिला पार्षद का दिनदहाड़े मर्डर..

Breaking BJP leader and district councilor murdered in broad

Motihari- बड़ी खबर पूर्वी चंपारण से है,यहां बेखौफ अपराधियों ने भाजपा नेता सह जिला परिषद सदस्य सुरेश यादव को गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक सुरेश यादव  चांदमारी सोसायटी कम्प्लेक्स के सचिव सह सिसवा पूर्वी के पैक्स अध्यक्ष भी थे.

सुरेश यादव को अपराधियों ने मोतिहारी के चांदमारी चौक  के नजदीक गोली मार कर हत्या की है. सुरेश यादव को परिजन रहमानिया मेडिकल सेंटर ले गए थे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया..मोटरसाइकिल सवारी तीन अपराधियो ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.हत्या करने के बाद अपराधी रामशरण द्वार होते हुए चांदमारी मोहल्ले में भागे हैं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp