Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चिराग का तेजस्वी पर बयान

Chirag ka tejasvi par byan

सांसद चिराग पासवान का बयान तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहने की 4 जून को एनडीए की विदाई है चिराग पासवान ने कहा प्रधानमंत्री की तीसरी बात प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं अगर इसको वह जाना कहते हैं तो बिल्कुल यह बात  है वह जाएंगे और तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे जितना ध्यान  विपक्ष के नेता मेरे प्रधानमंत्री पर देते हैं  अगर उतना ध्यान अगर अपने प्रत्याशी पर दे देते तो संभवत उनकी जमानत बच जाती जितना समय यह लोग बेकार की बातों को मुद्दा बना कर जितना समय है मेरे प्रधानमंत्री पर बिताते हैं अगर 10 परसेंट समय भी अगर उनके गठबंधन के राष्ट्रीय नेता अगर बिहार और बिहारी को दे दे तो शायद बिहारी का थोड़ा विश्वास उन लोगों पर भी हो जाए मेरे प्रधानमंत्री लगभग हर चरण में बिहार आने का काम किया अभी भी 12 तारीख को पटना आ रहे हैं   उनके गठबंधन के जितने राष्ट्रीय नेता हैं कहां है और क्या उनके लिए बिहार कोई मायने नहीं रखता हैकांग्रेस के कितने बरे नेता यहां आए है।

देश का प्रधानमंत्री होने के बावजूद इतना समय बिहार बिहारी को दे रहे हैं यह उनकी चिंता बिहारी के प्रति दिखती हैउनके मन का सम्मान हम लोग के प्रति दिखता है ऐसे में ऐसे प्रधानमंत्री को देश की जनता बार-बार चुनकर प्रधानमंत्री बनाएगी।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp