Join Us On WhatsApp

बेबी केयर सेंटर में सिलेंडर विस्फोट,7 नवजात की मौत, कई जख्मी

Cylinder explodes in baby care center, 7 newborns die

DESK- बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से है जहां एक हादसे में 7 नवजात बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई वहीं कई बच्चे जख्मी है.

यह हादसा दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने से हुई है. यहां सिलेंडर विस्फोट होने की वजह से भीषण आग लगी. इसमें 7 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पांच को रेस्क्यू किया गया है.आग इस घटना के बाद मौके पर अपना तफरी मच गई.

 आग लगने की सूचना के बाद तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड की की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को रेस्क्यू किया गया. ऐसी आशंका है कि यहां अवैध तरीके से सिलेंडर मैं ऑक्सीजन भरने का काम किया जाता था. इसी एक सिलेंडर में विस्फोट होने की वजह से भीषण तरीके से आग लग गई इसमें मासूम की जान चली गई.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp