दानापुर: बिहटा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके नाना गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक बच्ची की पहचान पवन कुमार की पुत्री आँचल कुमारी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रभु राम अपनी बेटी के घर से साइकिल पर नातिन आँचल कुमारी को लेकर विशंभरपुर स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची आँचल कुमारी ट्रक के नीचे आकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नाना प्रभु राम को गंभीर चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया लव स्टोरी बन गया संकट, पति पर लगाया बहूविवाह, दहेज उत्पीड़न और धोखाधड़ी के आरोप
हादसे के बाद ग्रामीण और स्थानीय लोग गुस्से में सड़क पर उतर आए। उन्होंने बिहटा–दानापुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया और आगजनी भी की। मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस वजह से सड़क पर लंबी वाहनों की कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को शांत करने और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। साथ ही, यातायात बहाल करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: भू-माफियाओं के खिलाफ किसानों का आंदोलन तेज – पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह भी शामिल
पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और दोषी वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर प्रशासन से तुरंत मुआवजे और सुरक्षा की मांग की है। यह हादसा इलाके में लोगों के लिए सड़क सुरक्षा पर गंभीर चेतावनी है।
दानापुर से पशुपति नाथ शर्मा की रिपोर्ट।