Join Us On WhatsApp

India 79th Independence Day 2025 : देश मना रहा अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस, पटना के गांधी मैदान में CM नीतीश फहराएंगे तिरंगा...

79th Independence Day : देश आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मना रहा है। 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए ऐतिहासिक गांधी मैदान सज-धज कर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री सुबह 09 बजे ध्वजारोह करेंगे।

Desh mana raha apna 79va swatantrata divas, Patna ke Gandhi
गांधी मैदान में CM नीतीश फहराएंगे तिरंगा- फोटो : Google Image

Independence Day Live Update: देश आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मना रहा है। वहीं पूरे देश में जश्न का माहौल है। छोटे-छोटे बच्चे सुबह से ही तिरंगा लेकर सड़क और स्कूल में घूम रहे हैं। पूरे देश में चौक-चौराहों को सजाया गया है। हर जगह राष्ट्रभक्ति गीत बज रहे हैं। परंपरा के अनुसार, नई दिल्ली स्थित लालकिले पर पीएम मोदी तिरंगा फहराया और राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। वहीं बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार ध्वजारोहण करेंगे और प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए ऐतिहासिक गांधी मैदान सज-धज कर तैयार हो गया है।


मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 09 बजे ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर बिहार पुलिस के अलावा, एसटीएफ, होमगार्ड, एनसीसी, बीएसएपी समेत 20 टुकड़ियां मार्च पास्ट करेंगी।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/79th-independence-day-2025-live-pm-modi-ne-lal-kile-par-fahraya-jhanda-rashtra-ke-naam-de-rahe-sambodhan-dekhe-live-871669

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp